दरभंगाः होली पर घर आये परदेशियों को वापस लौटने की चिंता अभी से सताने लगी है. लंबी दूरी की किसी ट्रेन में आरक्षण उपलब्ध नहीं है. नौकरी पेशा व छात्र-छात्रओं को समय पर पहुंचना असंभव मालूम पड़ रहा है. विभाग ने स्पेशल ट्रेन दी है लेकिन भीड़ के आगे वह भी नाकाफी साबित हो रही है. किसी भी विशेष ट्रेन में बर्थ खाली नहीं है. दिल्ली के लिए अब 31 मार्च से पहले आरक्षण उपलब्ध नहीं है.
वहीं अप्रैल के पहले सप्ताह में मुंबई के लिए आरक्षण मिल रहा है. इस स्थिति में लोगों के लिए तत्काल टिकट ही एकमात्र सहारा बचा है. वैसे ट्रेनों के दबाव को देखते हुए यह भी सहज मालूम नहीं पड़ता. बिचौलियों के आगे पीछे अभी से लोग घूमने लगे हैं.
उल्लेखनीय है कि जिला का शायद ही कोई ऐसा परिवार होगा जिसके परिजन बाहर नहीं रहते हो. होली व दीपावली-छठ पर परदेश रहने वाले अधिकांश लोग घर आते हैं. हालांकि ट्रेनों में टिकट की मारामारी से अजिज लोगों ने अब इन अवसरों पर आना कम कर दिया है. त्योहार के दिन अपने गांव को याद कर रेलवे को कोसते रहते हैं. इस बार भी बड़ी संख्या में लोग अपने घर लौटे हैं. भेड़-बकरियों की तरह आरक्षित बोगी में किसी तरह खड़े होकर यहां पहुंचे हैं. ट्रेनों में आरक्षण का टोटा को देखते हुए इसी तरह वापस होने के आसार प्रबल है.