Advertisement
23 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
दरभंगा : निगम चुनाव में नामांकन के तीसरे दिन 23 लोगों ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष परचा दाखिल किया. कई उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ डांस तथा डीजे पार्टी के साथ आये थे. विकास भवन से पांच सौ गज पीछे रुक कर समर्थक उम्मीदवार एवं प्रस्तावक को विकास भवन की ओर बिदा कर रहे […]
दरभंगा : निगम चुनाव में नामांकन के तीसरे दिन 23 लोगों ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष परचा दाखिल किया. कई उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ डांस तथा डीजे पार्टी के साथ आये थे. विकास भवन से पांच सौ गज पीछे रुक कर समर्थक उम्मीदवार एवं प्रस्तावक को विकास भवन की ओर बिदा कर रहे थे. वार्ड संख्या 37 से अनामिका देवी, मो. रियासत अली, वार्ड 47 से मंजू देवी, 45 से मीरा देवी, अजय पासवान, 46 से मीना पासवान, अविनाश कुमार सिंह, 34 से विमल देवी, 48 से शंभु प्रसाद साह, वार्ड संख्या 44 से अर्चना चौधरी ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी रमेश चंद्र चौधरी व वसीम अहमद के समक्षनामांकन किया.
वहीं वार्ड संख्या 31 से नसीम अहमद, श्याम सहनी, 17 से नंद किशोर चौधरी, पवन दास ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी रामबाबू एवं पूर्णेंदु नाथ झा के समक्ष नामांकन किया. जबकि वार्ड संख्या 14 से रिंकू कुमार देवी, गीता देवी, वार्ड संख्या 16 से प्रमिला देवी ने, 13 से संजीव कुमार राय, 12 से मो. रुस्तम, वार्ड संख्या दो से सीमा कुमारी, 15 से तारा मिश्रा, 11 से वीणा देवी, आठ से सीता देवी ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी शंकर शरण ओमी वे नरेश झा के समक्ष नामांकन किया.
उत्साह से लबरेज थे प्रत्याशी
तीसरे दिन नामांकन करने पहुंचे उम्मीदवार रंग-गुलाल उड़ाते लहेरियासराय टावर से प्रतिबंधित स्थल के पीछे आकर रुक जा रहे थे. समर्थक अपने-अपने उम्मीदवार के समर्थन में नाचते गाते आ रहे थे. कई उम्मीदवार खुली जीप, मोटरसाइकिल तो कोई पैदल ही गाजे बाजे के साथ नामांकन करने पहुंचे. सभी उम्मीदवार जीत के प्रति काफी आशावान लग रहे थे. सभी के चेहरे पर खुशी झलक रही थी. पिछले दो दिनों की तुलना में आज काफी भीड़ थी.
लगातार दी जा रही थी सलाह: पहली बार चुनाव लड़ रहे लोगों को घ्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से पदाधिकारी द्वारा कई तरह के सलाह दिये जा रहे थे. नये उम्मीदवार नामांकन को ले हेल्प डेस्क पर सलाह लेते देखे गये.
महिलाओं, युवकों की रही भीड़
नामांकन जुलूस में महिला एवं बालिग-नाबालिग युवकों की अच्छी भीड़ थी. लहेरियासराय टावर से समाहरणालय तक लोगों से पटा रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement