21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोभायात्रा में लाठीचार्ज, हवाई फायरिंग

बेनीपुर (दरभंगा) : हावी भौआर गांव में नवाह संकीर्तन यज्ञ के समापन के बाद निकली शोभायात्रा पर शनिवार की रात रोड़ेबाजी ने रविवार को उग्र रूप धारण कर लिया. शोभायात्रा निकालने के क्रम में रविवार को फिर रोड़ेबाजी हो गयी. आक्रोशित शोभायात्रा में लाठीचार्ज… लोगों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, आंसू […]

बेनीपुर (दरभंगा) : हावी भौआर गांव में नवाह संकीर्तन यज्ञ के समापन के बाद निकली शोभायात्रा पर शनिवार की रात रोड़ेबाजी ने रविवार को उग्र रूप धारण कर लिया. शोभायात्रा निकालने के क्रम में रविवार को फिर रोड़ेबाजी हो गयी. आक्रोशित

शोभायात्रा में लाठीचार्ज…
लोगों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले दागे व हवा में तीन राउंड फायरिंग भी की. रोड़ेबाजी में डीएम व एसएसपी समेत दो दर्जन से अधिक लोग चोटिल हो गये. मामले में पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात की अधूरी शोभायात्रा को पूरी करने की जिद पर लोग अड़ गये थे. पुलिस ने सुरक्षा घेरा बना कर यात्रा में शामिल लोगों को घेर रखा था. डीएम तथा एसएसपी स्थानीय लोगों के साथ बात कर समस्या का हल तलाश रहे थे. इसी बीच पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ यात्रा में शामिल लोग आगे बढ़ने लगे. पुलिस लोगों को रोकने की कोशिश कर रही थी.
इसी बीच रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. इसमें डीएम व एसपी भी चोटिल हो गये.भीड़ को उग्र होता देख पुलिस ने जम कर लाठी भांजी. आंसू गैस के गोले दागे व हवा में तीन राउंड गोली भी चलायी गयी. अफरा-तफरी में लोग बीच सड़क पर भगवान की डोली छोड़ भाग निकले. पुलिस ने बाद में डोली को उठवा कर मंदिर में रखवा दिया.
थानाध्यक्ष लाइन हाजिर
एसएसपी सत्यवीर सिंह ने बहेड़ा थानाध्यक्ष कमाल खान को लाइन हाजिर कर दिया है. थानाध्यक्ष पर गैर लाइसेंसी जुलूस निकालने देने एवं स्थिति पर नियंत्रण नहीं करने का आरोप है. जिला प्रशासन का कहना है कि गैर लाइसेंसी जुलूस को नया रूट से ले जाने के प्रयास में रविवार को तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. भीड़ नियंत्रण के लिए लाठीचार्ज के साथ एक राउंड फायरिंग पुलिस द्वारा की गयी है. फिलहाल स्थिति सामान्य एवं नियंत्रण में है. प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर बनाये हुए है. डीपीआरओ कन्हैया कुमार ने बताया है कि घटनास्थल पर प्रशासन के आलाधिकारी कैंप कर रहे हैं.
बयान
पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की गयी है. तत्काल 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बहेड़ा थानाध्यक्ष कमाल खान को लाइन हाजिर कर दिया गया है. भीड़ पर नियंत्रण के लिये लाठीचार्ज के बाद अश्रु गैस व तीन चक्र हवाई फायरिंग की गयी. इसके बाद स्थिति सामान्य है. एहतियातन के तौर पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.
सत्यवीर सिंह, एसएसपी
आंसू गैस का गोला दाग भीड़
को किया गया तितर-बितर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें