दरभंगा : उत्पाद विभाग की टीम सोमवार की रात शराबियों की टोह में निकली. इस दौरान अलग-अलग जगहों से नशे की हालत में टीम ने आठ लोगों को पकड़ा. नशाबंदी के बाद से विभाग की ओर से कार्रवाई जारी है. कारोबारी समेत पीने वाले लगातार पकड़े जा रहे हैं, लेकिन न तो कारोबार पर असर पड़ रहा और न ही पीने वालों पर.
कल रात उत्पाद विभाग ने एपीएम थाना क्षेत्र के अनपट्टी से मोहम्मद हैदर अली, इसी थाना के डुमरी गांव के रवींद्र पासवान, छोटी काजिमपुरा लहेरियासराय के मोहम्मद चांद, युसूफगंज के मोहम्मद जाहिद, सदर थाना के गांधी नगर कटरहिया निवासी किशोरी चौधरी, बहादुरपुर प्रखंड के मनौरा गांव निवासी ललित राम, चमेली राम तथा बहादुरपुर थाना के पोखराम गांव निवासी श्रवण यादव को अलग-अलग जगह से नशे की हालत में गिरफ्तार किया है.