घनश्यामपुर, दरभंगाः रसियारी पौनी पंचायत के सिरसिया टोला के मल्लाह टोली में शनिवार रात भीषण अगिAकांड में 15 घर जल कर राख हो गये. इसमें लाखों की संपत्ति स्वाहा हो गयी. करीब तीन घंटे तक काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों को आग पर काबू पाने में सफलता मिली.
घटनास्थल पर पहुंचे प्रखंड प्रमुख रवींद्र पांडेय ने सीओ को फोन कर वस्तु स्थिति की जानकारी दी और उसे राहत मुहैया कराने की बात सीओ से कही. मुखिया ने पीड़ितों को सिर्फ आश्वासन दिया. अंचल प्रशासन ने सूचना मिलने पर
सीआई भगवान लाल कर्ण को घटनास्थल भेजा है. सीआई ने तत्काल पीड़ितों को दो-दो मीटर पॉलीथिन मुहैया कराया है. सीओ ने अनाज मुहैया कराने के सवाल पर कहा कि इसकी प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही पीड़ितों को अनाज मुहैया करा दिया जायेगा.
इस अगिAकांड में मदन मुखिया के घर से लगी आग धीरे-धीरे पड़ोसी रंजीत मुखिया, संजय मुखिया, पवन मुखिया, गंगाई मुखिया, गणोशी मुखिया, रंग लाल मुखिया, लखन मुखिया, गोविंद मुखिया, मसो सोमनी देवी, सोनू मुखिया, अकलू मुखिया व श्रवण मुखिया के घर को भी अपनी जद में ले लिया. धू-धू कर जलते घर को लोग देखते रह गये. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.