फर्जीवाड़ा . शाखा प्रबंधक समेत दो के खिलाफ केस दर्ज
Advertisement
फर्जी खाता खोल लाखों का ट्रांजेक्शन, प्राथमिकी
फर्जीवाड़ा . शाखा प्रबंधक समेत दो के खिलाफ केस दर्ज दरभंगा : एसबीआइ दोनार शाखा में फर्जी तरीके से खाता खुलवाकर लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन किये जाने को लेकर शुक्रवार को एसएसपी के आदेश पर नगर थाने में शाखा प्रबंधक समेत दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि एसबीआइ के […]
दरभंगा : एसबीआइ दोनार शाखा में फर्जी तरीके से खाता खुलवाकर लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन किये जाने को लेकर शुक्रवार को एसएसपी के आदेश पर नगर थाने में शाखा प्रबंधक समेत दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बताया जाता है कि एसबीआइ के दोनार शाखा में शहर के मिर्जापुर निवासी त्रिभुवन ठाकुर के बेटे विजेन्द्र कुमार ठाकुर के नाम पर फर्जी तरीके से खाता खोलकर उससे लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया. इसकी जानकारी श्री ठाकुर को तब हुई जब बैंक की ओर से उन्हें केवाइसी सहित पैन कार्ड नंबर जमा करने के लिये नोटिस मिली. नोटिस मिलने के बाद श्री ठाकुर के होश उड़ गये. वे भागे-भागे बैंक पहुंचे. उन्होंने बताया कि वहां उन्होंने कोई खाता ही नहीं खुलवाया है.
बावजूद बैंक से उन्हें कोई राहत नहीं मिली. तब वे एसएसपी सत्यवीर सिंह को एक आवेदन दिया. आवेदन में बताया कि शहर के दोनार स्थित एसबीआई बैंक से उसे 22 फरवरी 2017 को एक नोटिस प्राप्त हुआ, जिसमें कहा गया कि ट्रांजेक्शन को देखते हुए अविलंब केवाइसी सहित पैन कार्ड नंबर जमा करवाएं. इस संबंध में विजेन्द्र ने बताया कि उसके जब उक्त बैंक में खाते ही नहीं खुलवाए हैं, तो बैंक का नोटिस कैसे आ गया. बताया कि जब उसने ब्रांच मैनेजर से इसकी शिकायत की तो उन्होंने इस बात को कहीं लीक नहीं करने को कहा. इतना ही नहीं उनसे फर्जी खाता संख्या 20363950438 को बंद कराने को लेकर एक आवेदन ब्रांच मैनेजर के नाम से लिखवा लिया गया. इसके बाद जब उसने इस पूरे मामले की जांच कराने की बात बैंक मैनेजर से की तो उसे झूठे आश्वासन देकर रोज बैंक से समझा-बुझाकर लौटा दिया जाता था. आवेदक ने इसको लेकर बैंक की संलिप्तता का भी आरोप लगाया है. बताते चलें कि उक्त बैंक खाते से अधिकतर ट्रांजेक्शन डिजिटल माध्यम से की गई है. सवाल यह है कि आखिर उक्त व्यक्ति का फर्जी खाता कैसे खुल गया, इसमें किसकी संलिप्तता है? फिलहाल पूरे मामले की जांच एएसपी दिलनवाज अहमद कर रहे हैं. इधर आवेदन देने के कई दिनों के बाद आज नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसकी पुष्टि नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement