दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के जाले प्रखंड क्षेत्र में देर शाम तेज आंधी-पानी के साथ ओला वृष्टि हुई है. जिससे आम सहित गेहूं और रबीकी फसलों को काफी नुकसान पहुंचने की खबर सामने आ रही है. जाले प्रखंड मुख्यालय से सटे कई पंचायतों में अचानक ओला वृष्टि से कोई जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिल सकी है, परन्तु रबी फसलों सहित आम, लीची और कई फूस के घरों को नुकसान पहुंचने की आशंका जतायी गयी है. कार्तिक में दुना, पूस में सवाई, आ फागुन में वर्षा त घरहुं से गवाईं’. पौराणिक कृषि वैज्ञानिक घाघ कीउक्ति शुक्रवार को किसानों के जेहन में उस समय ताजा हो उठी, जब मौसम ने अपना मिजाज बदला.
असमय व फागुन माह में वर्षा से रबी फसल के बरबादी की संभावना किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है. फसलों में दलहन व तेलहन फसलें पक चुकी है. कटनी जोर पकड़ रही है. कई किसान थ्रेसिंग (दौनी) करने की तैयारी करने की सोच ही रहे थे कि बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी. किसान किशोरी मंडल, निरंजन राउत, अरूण राय, रामऔतार सहनी, पंकज कुमार, पवन कुमार ठाकुर आदि ने बताया कि अगर मौसम का मिजाज ऐसे ही बिगड़ता रहा तो दलहनी-तेलहनी फसलें खेत-खलिहानों में ही सड़ जायेगी.