छापा. होली को ले उत्पाद विभाग की कार्रवाई तेज
Advertisement
शराब पीते व बेचते पांच लोग गिरफ्तार
छापा. होली को ले उत्पाद विभाग की कार्रवाई तेज दुकान में बैठ पूर्व सरपंच दो साथियों के साथ पी रहा था शराब, पकड़ाया स्टेशन रोड स्थित चाय दुकान से शराब के साथ एक पकड़ाया दरभंगा : होली को लेकर शराब कारोबारियों की बढ़ती सक्रियता को देखते हुये पुलिस व उत्पाद विभाग ने कमर कस ली […]
दुकान में बैठ पूर्व सरपंच दो साथियों के साथ पी रहा था शराब, पकड़ाया
स्टेशन रोड स्थित चाय दुकान से शराब के साथ एक पकड़ाया
दरभंगा : होली को लेकर शराब कारोबारियों की बढ़ती सक्रियता को देखते हुये पुलिस व उत्पाद विभाग ने कमर कस ली है. शराब कारोबारियों व पियक्कड़ों के विरुद्ध पुलिस व उत्पाद विभाग पिछले कई दिनो से ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. छापेमारी में भारी मात्रा में शराब के साथ कारोबारी व पियक्कड़ गिरफ्तार हो न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जा रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार विवि थाना पुलिस ने रविवार की रात स्टेशन रोड के एक चाय दुकान पर छापामारी कर सदर थाना क्षेत्र के कबीरचक निवासी अरुण राय के पुत्र अनिल राय को 750 एमएल के आठ बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. वहीं बहादुरपुर पुलिस ने सिनुआरा गांव में छापामारी कर 180 एमएल के चार बोतल व 375 एमएल के एक बोतल विदेशी शराब के साथ लालबहादुर सिंह के पुत्र शिव कुमार सिंह उर्फ बमबम को गिरफ्तार किया है.
इधर उत्पाद विभाग ने बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बम्बईया चौक स्थित एक दुकान में छापेमारी कर डरहार पंचायत के पूर्व सरपंच व गोविंदपुर निवासी स्व. चिरंजीव चौधरी के पुत्र घनश्याम चौधरी, स्व. रामअवतार चौधरी के पुत्र नारायण जी चौधरी व रामबिहारी चौधरी के पुत्र पंकज चौधरी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 30 (ए), 41 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत विभिन्न थानों में कांड अंकित कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
दर्जनों पुलिस पर भाड़ी पड़ा जेपी, हाथ छुड़ा कर सबके बीच से भाग निकला : मोरो थाना क्षेत्र के पटोरी गांव में पिछले दो दिनों से मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के फरार आरोपी जयप्रकाश चौधरी उर्फ जेपी को गिरफ्तार करने में पुलिस के पसीने छूट गये. इस बीच जेपी पुलिस के हाथ दो बार चढा, लेकिन चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा. बता दें कि जेपी के विरुद्ध बहादुरपुर थाने में मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के कांड अंकित है. मामला दर्ज होने से ही जेपी पुलिस की नजर में फरार है. हालांकि ग्रामीणों के अनुसार जेपी गांव में ही रहता है. सूचना पर रविवार की रात व सोमवार को बहादुरपुर थाना पुलिस विशनपुर व मोरो थाना के अलावा दंगा निरोधक दस्ता के साथ जेपी की गिरफ्तारी को लेकर उसके घर पर दस्तक दी. रविवार की रात जेपी पुलिस की पकड़ में आ भी गया, लेकिन पुलिस के साथ धक्का मुक्की कर भाग निकला. पुलिस के जाने के बाद फिर से वह अपने घर पहुंच गया. पुन: पुलिस को इसकी सूचना मिली. इसके बाद भारी संख्या में पुलिस पटोरी पहुंची, लेकिन जेपी पुलिस के सामने से निकल भागने में सफल रहा. इस संबंध में जेपी के विरुद्ध बहादुरपुर थाने में कांड संख्या 81/17 दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement