दरभंगा : नोटबंदी के दौरान अतिरिक्त काम के बदले पैसा देने सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को बैंककर्मियों के हड़ताल पर रहने से जिले में बैंकिंग कारोबार ठप रहा. इससे आम लोगों के साथ व्यसायियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इससे शहर के व्यवसायियों में रोष है. उनका कहना है कि महीने के अंतिम दिन बैंक बंद नहीं होना चाहिए था.
Advertisement
महीने के अंतिम दिन बैंक बंद रहने से व्यवसायी नाराज
दरभंगा : नोटबंदी के दौरान अतिरिक्त काम के बदले पैसा देने सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को बैंककर्मियों के हड़ताल पर रहने से जिले में बैंकिंग कारोबार ठप रहा. इससे आम लोगों के साथ व्यसायियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इससे शहर के व्यवसायियों में रोष है. उनका कहना है कि महीने के […]
हड़ताल के लिए बैंक कर्मियों द्वारा महीने के अंतिम दिन का चयन किया जाना उचित नहीं था. महीने के अंत में ही सभी तरह के करों का भुगतान करना होता है. उनकी मांग सरकार से है. परेशान आम लोग तथा व्यापारी हो रहे हैं.
पवन सुरेका, अध्यक्ष चैंबर ऑफ कामर्स
बैंककर्मी की हड़ताल ग्रेच्यूटी की मांग को लेकर था. फरवरी का माह 28 दिन का होने के कारण वैसे ही दो दिन की कमी हो गयी. अधिकांश लोग माह के अंतिम दिन ही लेनदेन करते हैं. ऐसे में माह के अंतिम दिन हड़ताल होने से समस्या बढ़ी है.
सुनील कुमार गामी, व्यवसायी
व्यापारियों द्वारा विजनेश का टारगेट महीने के अंतिम दिन ही फूलफिल होता है. ऐसे में माह के अंतिम दिन हड़ताल व्यापारियों पर भारी पड़ा है. फरवरी में वैसे भी हड़ताल अच्छा नहीं है. वे लोग मांग रखें लेकिन लोगों को भी ध्यान में रखें.
विजय कुमार बैरोलिया, व्यवसायी
बैंककर्मी की हड़ताल माह के अंतिम दिन कतई नहीं होनी चाहिए. हड़ताल से पूरा प्लानिंग चौपट हो गया. वैसे ही फरवरी माह होने के कारण दो दिनों की महीने में कमी हो गयी. हड़ताल से एक दिन पहले जमा किया गया टैक्स अब मार्च माह में जुटेगा. इससे परेशानी बढ़ी है.
सुनिल कुमार सिंह, व्यवसायी
जिले में बैंक की सभी 35 शाखा बंद रही. इस कारण व्यवसाय पूरी तरह प्रभावित रहा. अपनी मांगों को लेकर कर्मी हड़ताल पर रहे. इससे बैंक का कारोबार पूरी तरह से प्रभावित रहा.
अरुण कुमार पांडेय,
क्षेत्रीय प्रबंधक, एसबीआई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement