दरभंगा : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ट्रक लुटेरा गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो गोलियां, चाकू, नशीली दवा, शराब की बोतल आदि बरामद किया गया है. सभी लुटेरे एक बोलेरो पर सवार होकर जा रहे थे. इन्हें सिमरी थाना क्षेत्र के तेलिया पोखर के निकट फोरलेन पर पकड़ा गया. एसएसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि जानकारी मिली थी कि ट्रक लुटेरा गिरोह के कुछ सदस्य फोरलेन से गुजरनेवाले हैं.
उनकी योजना ट्रक लूटने की थी. एएसपी दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. टीम ने इन सभी को पकड़ लिया. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों में कई काफी कुख्यात हैं. हत्या, आर्म्स एक्ट, लूट, डकैती तथा चोरी आदि के मामले में ये लोग जेल जा चुके हैं. पकड़े गये अपराधियों में बहेड़ी थाने के शेर गांव निवासी रामकृपाल यादव का पुत्र कुंज बिहारी यादव, बहेड़ा थाने के रमौली गांव निवासी कृष्ण कुमार मिश्रा का पुत्र संतोष कुमार मिश्रा, जयंतीपुर दाथ गांव के श्याम यादव का पुत्र सुधीर कुमार यादव, नगर थाने के लालबाग मुहल्ले के मो अफरोज का पुत्र मो सुहैल तथा मनीगाछी