रेल महाप्रबंधक का कार्यक्रम घोषित
Advertisement
18 फरवरी की शाम 4.10 बजे आयेंगे जीएम
रेल महाप्रबंधक का कार्यक्रम घोषित रेलवे क्वार्टर व सिक लाइन का करेंगे उद्घाटन जंकशन के साथ ही रनिंग रूम व अस्पताल का करेंगे मुआयना जंकशन पर चल रही तैयारी दरभंगा : रभंगा जंकशन के वार्षिक जीएम निरीक्षण का कार्यक्रम घोषित हो गया है. पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक आगामी 18 फरवरी को जंकशन का मुआयना करेंगे. […]
रेलवे क्वार्टर व सिक लाइन
का करेंगे उद्घाटन
जंकशन के साथ ही रनिंग रूम व अस्पताल का करेंगे मुआयना
जंकशन पर चल रही तैयारी
दरभंगा : रभंगा जंकशन के वार्षिक जीएम निरीक्षण का कार्यक्रम घोषित हो गया है. पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक आगामी 18 फरवरी को जंकशन का मुआयना करेंगे. साथ ही मौके पर नव निर्मित रेलवे स्टाफ क्वार्टर व सिक लाइन शेड का उद्घाटन करेंगे. जीएम का आगमन शाम 4.10 बजे जंकशन पर होगा. इसके बाद वे दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड का स्पीड ट्रायल लेते हुए समस्तीपुर चले जायेंगे. इसे लेकर जंकशन पर जोरों से तैयारी चल रही है.
स्टेशन के उन्नयन को होता वार्षिक निरीक्षण: उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष रेल मंडल के चिह्नित स्टेशन व खंड का जीएम निरीक्षण करते हैं. इसे वार्षिक निरीक्षण का नाम दिया गया है. रेल सूत्र के अनुसार मंडल प्रशासन अलग-अलग खंडों को प्रतिवर्ष चिन्हित कर जीएम को प्रस्ताव देता है. इस बहाने यात्री सुविधा का एक बार पूरी तरह से समीक्षा हो जाती है. संचिकाओं के साथ ही अन्य व्यवस्था दुरूस्त हो जाता है. भवनों का रंग-रोगन हो जाता है. इसके लिए राशि का अलग से प्रावधान होता है. इसी कड़ी में इस साल मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा रेल खंड को शामिल किया गया है.
1.20 घंटे रहेंगे जीएम
इसीआर जीएम डीएन गायेन 18 फरवरी को मुजफ्फरपुर व सीतामढ़ी रेल खंड का निरीक्षण करते हुए शाम 4.10 बजे अपने स्पेशल रेक से दरभंगा जंकशन पहुंचेंगे. यहां जंकशन का मुआयना करेंगे. इसके बाद नवनिर्मित रेलवे के स्टाफ क्वार्टर का उद्घाटन करेंगे. इस क्रम में यार्ड में तैयार सिक लाइन शेड का भी उद्घाटन जीएम के हाथों होगा. इस दौरान रेल कर्मियों के लिए बने रनिंग रूम व स्वास्थ्य केंद्रों का भी जायजा लेंगे. जीएम स्थानीय लोगों से मुलाकात भी करेंगे. उनके सुझाव सुनेंगे, जिससे समस्या की जमीनी सच्चाई की जानकारी मिल सके. इसके बाद 5.30 बजे दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड का स्पीड ट्रायल लेते हुए यहां से रवाना हो जायेंगे.
युद्धस्तर पर चल रहा कार्य: इसे लेकर जंकशन पर जोरशोर से तैयारी चल रही है. एक ओर जहां क्वार्टर निर्माण के कार्य को फाइनल टच देने में प्रशासन दिन-रात जुटा है, वहीं दूसरी ओर जंकशन को चकाचक करने का काम भी तेजी से हो रहा है. यात्री सुविधा विस्तार के नजरिए से पुराने जर्जर कुर्सी आदि को दुरूस्त किया जा रहा है. मुख्य भवन का रंग-रोगन हो रहा है. विभाग के अधिकारी अपने-अपने विभाग की संचिका व दायित्व को अप-टू मार्क करने में व्यस्त हैं. साफ-सफाई हो रही है. प्लेटफॉर्म से लेकर रेलवे ट्रैक तक को साफ किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement