दरभंगा : बहादुरपुर थाना व पतोर ओपी पुलिस ने बुधवार को छापेमारी कर एक किलो गांजा के साथ एक तस्कर को खैरा पंचायत से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गांजा तस्कर बहेड़ा थाना क्षेत्र के बसुआम गांव निवासी सफीउद्दीन का पुत्र मो. गुलफाम बताया जाता है. एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने बताया कि तस्कर मो. गुलफाम नेपाल से गांजा का कारोबार करता हे.
इसके विरुद्ध पूर्व में बहेड़ा थाना में गांजा तस्करी का चार मामला दर्ज है. दर्ज मामले में वह जेल भी जा चुका है. गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ श्री अहमद के निर्देश पर बहादुरपुर थानाध्यक्ष राजनारायण सिंह व पतोर ओपी प्रभारी संतोष कुमार ने खैरा गांव के महादेव मंदिर के निकट छापेमारी कर गांजा के साथ उसे गिरफ्तार किया. बहादुरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मो. गुलफाम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.