18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बापू की पुण्यतिथि व कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी

बहेड़ी : महागठबंधन कार्यकर्ताओ ने प्रखंड चौराहे पर सोमवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती व राष्ट्रपिता बापू की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष रामविलास यादव की अध्यक्षता में पूर्व विधायक हरे कृष्ण यादव ने दोनों को राष्ट्र निर्माता बताते हुए कहा कि बापू ने हमे आजादी दिलायी. तो जननायक […]

बहेड़ी : महागठबंधन कार्यकर्ताओ ने प्रखंड चौराहे पर सोमवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती व राष्ट्रपिता बापू की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष रामविलास यादव की अध्यक्षता में पूर्व विधायक हरे कृष्ण यादव ने दोनों को राष्ट्र निर्माता बताते हुए कहा कि बापू ने हमे आजादी दिलायी. तो जननायक ने राज्य में विकास की नींव रखी. उन्होंने दोनों के योगदान को अतुलनीय बताया. मौके पर जदयू के अध्यक्ष विपिन मंडल, गंगा प्रसाद सिंह, रामविनोद मंडल, श्याम महतो, चंद्रभूषण सिंह, कुमोद रंजन, वशिष्ठ यादव, मो. हसनैन, मो. जहीद, पवन यादव,

रामविलास मंडल आदि ने तस्वीर पर माल्यार्पण कर अपने विचार व्यक्त किये.

कुशेश्वरस्थान . राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्य तिथि के अवसर पर सोमवार को प्रखण्ड मुख्यालय व पंचायतों में कुष्ठ दिवस मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ विवेक रंजन के नेतृत्व में विभिन्न विभाग के अधिकारियों को कुष्ठ से प्रभावित लोगों के साथ किसी भी प्रकार के भेदभाव नहीं करने का संकल्प दिलाया गया. इसी तरह विभिन्न पंचायतों के पंचायत भवन पर मुखिया के नेतृत्व में सभी वार्ड सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों को कुष्ठ रोगियों को नि:शुल्क चिकित्सा एवं सरकारी सहायता दिलाने में मदद करने का संकल्प दिलाया. मौके औराही के मुखिया नीलम देवी, बड़गांव के मुखिया संगीता देवी, हिरणी के मुखिया हरेराम राय, हरिनगर के मुखिया विद्यानन्द झा, भदहर के मुखिया बलराम सिंह, हरौली के मुखिया राजीव कुमार झा, दिनमो पंचायत के संजय सुंदरम, गोठानी के मुखिया मो. सनाउल्लाह अंसारी, बरना के मुखिया शकीला खातून, बेर के मुखिया अनीता देवी सहित कई मुखिया ने जनप्रतिनिधियों एवं लोगों को संकल्प दिलाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें