दरभंगा : मानव शृंखला की तैयारी को लेकर गुरूवार को ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने की. समाहरणालय उपस्थित पदाधिकारी को श्री सिंह ने बताया कि 21 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी समय से पूर्व मुस्तैद रहेंगे. सुबह के दस बजे से सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. आकस्मिक वाहन सेवा, जल टैंकर, स्वास्थ्य कर्मी वाहन, पुलिस वाहन एवं मीडिया कर्मी के वाहन परिचालन की अनुमति रहेगी. श्री सिंह ने बताया कि शरीर से लाचार, महिला कर्मियों को सुविधा दिया जाना है.
सहायिका एवं एमडीएम रसोइया को पेयजल उपलब्ध कराने में लगाया जाना है. इसी बीच कला जत्था एवं अन्य कलाकारों की टीम लाइन में खड़े लोगों का उत्साह बढ़ाते रहेंगे. श्री सिंह ने विशेष हिदायत देते हुए निर्देश दिया कि कार्यक्रम समाप्ति के बाद किसी भी प्रकार की भगदड़ नहीं हो. इसके लिए विधि व्यवस्था पूरी चौकस रखें. लाइन में खड़े आमजन, जनप्रतिनिधियों, व्यवसायियों, कर्मियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, छात्र-नौजवानों आदि की भीड़ से सड़क खाली नहीं हो जाती तबतक सड़क पर मोटरयान परिचालन पर रोक रहेगी. ड्रोन से फोटो लिया जाना है. प्रत्येक जिला में टीम को भेज दिया गया है.
फोटो 150 फीट उपर से लिया जायेगा. किसी भी सूरत में सेल्फी फोटो लिया जाना, बिना हाथ जोड़े खड़ा रहना आदि अवैध होगा. रेलवे क्रॉसिंग एवं रेलवे लाइन के किनारे मानव श्रृंखला नहीं बनानी है. बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल ने प्रमंडल स्तर की तैयारी से प्रधान सचिव को अवगत कराया. वहीं डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं एसएसपी मीनू कुमारी ने संयुक्त रूप से मानव श्रृंखला की तैयारी की जानकारी दी. बैठक में आइजी उमाशंकर सुधांशु, डीआइजी सुकन पासवान आदि मौजूद थे.