सर्वे कैंपस में वेडिंग जोन के लिए ट्रस्ट से मांगा जायेगा एनओसी
Advertisement
कर्पूरी चौक के प्रस्तावित स्थल पर मुहर
सर्वे कैंपस में वेडिंग जोन के लिए ट्रस्ट से मांगा जायेगा एनओसी दरभंगा : शहरी फुटपाथ विक्रेता समिति की बैठक गुरुवार को नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वेंडिंग जोन के 20 सदस्यीय कमेटी ने भाग लिया. राष्ट्रीय औपचारिक श्रमिक संघ के प्रतिनिधि आरके दत्ता ने एक वर्ष बाद बैठक […]
दरभंगा : शहरी फुटपाथ विक्रेता समिति की बैठक गुरुवार को नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वेंडिंग जोन के 20 सदस्यीय कमेटी ने भाग लिया. राष्ट्रीय औपचारिक श्रमिक संघ के प्रतिनिधि आरके दत्ता ने एक वर्ष बाद बैठक बुलाये जाने को लेकर विरोध जताया. इनका कहना था कि वेंडिंग जोन की स्थापना को लेकर 12 स्थलों का चयन कर बिना बैठक बुलाये तीन पर स्वीकृति के लिए नगर विकास एवं आवास को किस आधार पर भेजा गया. नगर आयुक्त ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि 12 चयनित स्थल अभी भी प्रस्तावित हैं. विभाग की ओर से मात्र दो स्थलों का नमा मांगा गया था. लेकिन निगम ने तीन स्थलों की सूची भेजी थी. कुछ सदस्यों का कहना था कि ऋण के लिए दिये गये आवेदन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस संबंध में लीड बैंक के अधिकारियों के माध्यम से ऋण आवेदनों का निराकरण करने का निर्देश दिया गया.
वहीं कर्पूरी चौक के प्रस्तावित स्थल को वेंडिंग जोन के लिए नाम पारित किया गया. समिति में आमंत्रित सदस्य पार्षद प्रदीप गुप्ता ने वेंडर जोन के लिए तीन स्थलों का चयन की सूची में शामिल करने का सुझाव दिया. दरभंगा टावर के सुभाष चौक से पूरब, गुदरी मछहट्टा के निकट व स्टेशन के निकट. इसे प्रस्ताव में शामिल किये जाने पर समिति ने सहमति जतायी. वेंडिंग जोन स्थापित करने के संबंध में नगर आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कर दिया जायेगा. बैठक में चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष पवन सुरेका, मेयर गौड़ी पासवान, नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा एवं समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement