बालिका वर्ग में पूर्वी चम्पारण, वैशाली, दरभंगा व पुलिस अकादमी पटना ने दर्ज की जीत
Advertisement
दरभंगा की टीम बॉल बैडमिंटन के सेफा में
बालिका वर्ग में पूर्वी चम्पारण, वैशाली, दरभंगा व पुलिस अकादमी पटना ने दर्ज की जीत 23वीं बिहार राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप दूसरे दिन जारी दरभंगा : दरभंगा जिला बॉल बैडमिंटन संघ की ओर से उच्च विद्यालय तारालाही में आयोजित 23वीं बिहार राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालक वर्ग में नवगछिया, बेगूसराय, […]
23वीं बिहार राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप दूसरे दिन जारी
दरभंगा : दरभंगा जिला बॉल बैडमिंटन संघ की ओर से उच्च विद्यालय तारालाही में आयोजित 23वीं बिहार राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालक वर्ग में नवगछिया, बेगूसराय, भागलपुर व दरभंगा की टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी. जबकि बालिका वर्ग में पूर्वी चंपारण, वैशाली, दरभंगा, पुलिस अकादमी पटना की टीम भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी.
चैंपियनशिप के दूसरे दिन के खेल की शुरुआत मुखिया पति लालबाबू यादव, सिन्हा होमियो एवं मेडिकल कॉलेज के डॉ. ललित कुमार मिश्रा, बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर, जिला सचिव रामा शंकर चौधरी, डॉ.रंजीत प्रसाद, उमेश्वर पासवान, राम नरेश प्रसाद, सुमन भगत, बदरी शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. सचिव रामा शंकर चौधरी ने बताया कि कल 13 दिसंबर की दोपहर समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह होगा. समारोह के मुख्य अतिथि लनामिवि के कुलपति डॉ. साकेत कुशवाहा होंगे. जबकि विशिष्ठ अतिथि संस्कृत विवि की कुलपति डॉ.नीलिमा सिन्हा होंगी.
आज खेले गये मैचों के परिणाम
बालक वर्ग- एकलव्य अकादमी पटना ने वैशाली को 35-23,35-26 से, भागलपुर ने सीवान को 35-24,35-20, पूर्वी चम्पारण ने समस्तीपुर को 35-26,35-30, बेगूसराय ने किलकारी को 35-27,35-28, दरभंगा ने वैशाली को 35-13,35-20, भागलपुर ने मुजफ्फरपुर को 35-30,35-22 से हराया. वहीं बेगूसराय ने मधुबनी को 35-11,35-24 से, नवगछिया ने समस्तीपुर को 35-8,35-23, सीवान ने मुजफ्फरपुर को 35-19,35-20, दरभंगा ने एकलव्य अकादमी पटना को 35-31,35-19 अंक से तथा किलकारी ने मधुबनी को 35-17,35-28 से पराजित किया.
बालिका वर्ग : पुलिस अकादमी पटना ने सीवान को 35-29,35-25 अंक से, दरभंगा ने बेगूसराय को 35-22,35-28, वैशाली ने पूर्वी चंपारण को 35-28,35-22, दरभंगा ने सीवान को 35-16,35-19, वैशाली ने भागलपुर को 35-11,35-18, बेगूसराय ने सिवान को 36-34,35-30, दरभंगा ने पुलिस अकादमी पटना को 35-17,35-20, पूर्वी चम्पारण ने भागलपुर को 35-26,35-30 अंक से पराजित किया. मैच का संचालन तकनीकी पदाधिकारी अमर आहूजा, विकाश कुमार, उमेश कुमार, विनोद कुमार धोनी, संतोष कुमार, संगीता कुमारी, विशाल कुमार, राजा कुमार, नवीन कुमार के द्वारा किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement