21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक गरिमा के अनुरूप करें कार्य डायट में प्रशिक्षु शिक्षकों को मिला प्रमाणपत्र

डॉ राजेंद्र प्रसाद व खुदीराम बोस की प्रतिमा पर हुआ माल्यार्पण दरभंगा : शिक्षक का पद सम्मान का होता है. इसकी गरिमा बनाये रखना आवश्यक है. यह तभी संभव होगा जब शिक्षक अपने कर्त्तव्य के प्रति सचेत रहेंगे. ये बातें किलाघाट स्थित डायट में डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती सह प्रमाण पत्र वितरण समारोह के […]

डॉ राजेंद्र प्रसाद व खुदीराम बोस की प्रतिमा पर हुआ माल्यार्पण

दरभंगा : शिक्षक का पद सम्मान का होता है. इसकी गरिमा बनाये रखना आवश्यक है. यह तभी संभव होगा जब शिक्षक अपने कर्त्तव्य के प्रति सचेत रहेंगे. ये बातें किलाघाट स्थित डायट में डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती सह प्रमाण पत्र वितरण समारोह के मौके पर क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अब्दुल वासित ने कही. उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज को दिशा प्रदान करते हैं. ऐसे में उन्हें बच्चों को ऐसी राह दिखानी चाहिए, जो राष्ट्र निर्माण में सहयोग कर सके. डायट के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र झा ने वर्ष 2012 से 2016 तक डायट की गतिविधियों की जानकारी दी. इसके पूर्व कार्यक्रम का उद‍्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया.
बाद में गत शैक्षिक सत्र में यूके एवं इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में मैसिव ऑनलाइन ओपन कोर्स में सफल 103 शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिया गया. इसके साथ ही असर के तहत कार्य करने वाले प्रशिक्षु एवं कमाल मॉड‍्यूल से प्रशिक्षित 100 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिया गया. कार्यक्रम के दौरान अतिथि एवं प्रशिक्षुओं ने डॉ राजेंद्र प्रसाद एवं खुदीराम बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम का संचालन वाचस्पति ठाकुर ने किया. इस अवसर पर डायट के व्याख्याता ऊषा शर्मा, डॉ शब्बीर हुसैन, वसंत कुमार चौधरी एवं रंजीत कुमार ने विचार रखा. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डायट के प्राचार्य डॉ झा ने मूक प्रशिक्षण में जिला को अव्व्ल स्थन मिलने की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें