दरभंगा : नकदी की कमी से जूझ रहे बाजार ने नये विकल्प को अपनाना शुरू कर दिया है. दुकानों में स्वाइप मशीन का प्रचलन एकाएक बढ़ गया है. दुकानदारों ने बैंक शाखाओं में स्वाइप मशीन की आपूर्ति के लिए आवेदन जमा करना शुरु कर दिया है. कई बैंकों के आरएम ने अपने मुख्यालय को यह सूचना भेज दी है.
Advertisement
प्रतिष्ठानों में लग रहीं स्वाइप मशीनें
दरभंगा : नकदी की कमी से जूझ रहे बाजार ने नये विकल्प को अपनाना शुरू कर दिया है. दुकानों में स्वाइप मशीन का प्रचलन एकाएक बढ़ गया है. दुकानदारों ने बैंक शाखाओं में स्वाइप मशीन की आपूर्ति के लिए आवेदन जमा करना शुरु कर दिया है. कई बैंकों के आरएम ने अपने मुख्यालय को यह […]
सरकार ने भी सभी बैंक अधिकारियों को एटीएम कार्ड हरेक खाताधारियों को निर्गत करने का फरमान जारी कर दिया है. लोगों के इनकम को पारदर्शी बनाये रखने को लेकर यह प्रक्रिया शुरु की गयी है. ताकि काले धन पर अंकुश लग सके. एसबीआइ में 50 आवेदन जमा हुएनोट बंदी के बाद दुकानदारों ने 10 दिनों के भीतर विभिन्न शाखाओं में स्वाइप मशीन की आपूर्ति के लिए 50 आवेदन सौंपे हैं. बैंक मशीन उपलब्ध कराने के लिए सक्रिय हो गया है.
सीबीआइ में सौंपे गये आवेदन
इस बैंक की कई शाखाओं में स्वाइप मशीन के लिए एक दर्जन दुकानदारों ने आवेदन जमा किया है. अन्य बैंक शाखाओं में कई आवेदन जमा हुए हैं.
368 दुकानों में स्वाइप मशीन
जिले के 368 दुकानों पर स्वाइप मशीन अभी तक चालू है. इसमें सोना, चांदी, कपड़ा, रेडिमेड, मॉल, होटल समेत अन्य कई दुकानें शामिल है.
32 पेट्रोल पंप पर चालू: जिले के 54 पेट्रोल पंपों में से 32 पर स्वाइप मशीन चालू है. अन्य पेट्रोल पंप मालिकों ने भी संबंधित बैंक शाखाओं में इसके लिए आवेदन जमा किया है.
आसानी से मिलती सुविधा
स्वाइप मशीन के आवेदनकर्त्ताओं को निर्धारित प्रक्रिया के बाद यह मशीन उपलब्ध करायी जाती है. इसके लिए अलग से वेंडर तैनात रहते हैं. आवेदन स्वीकृति के बाद वेंडर तय स्थल पर यह मशीन लगा देता है.
400 मशीनें कार्यरत: सीबीआइ के आरएम पुजारिया ने बताया कि कई शाखाओं में स्वाइप मशीन की आपूर्ति के लिए आवेदन दिये गये हैं. मशीनों की आपूर्ति के लिए मुख्यालय को पत्र भेज दिया गया है. एसबीआइ के आरएम अरुण पांडेय का कहना है कि उनकी बैंक का जिले में 400 स्वाइप मशीन कार्यरत है. बैंक में जमा आवेदनों के विरुद्ध स्वाइप मशीन की आपूर्ति के लिए मुख्यालय को पत्र भेज दिया गया है. स्वीकृति के बाद वेंडर ऑन स्पॉट स्वाइप मशीन की आपूर्ति कर देता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement