18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगह-जगह सड़क जाम ट्रेन परिचालन भी बाधित

भारत बंद. जिले में बंद को नहीं मिला जनसमर्थन, लोगों ने जताया विरोध दरभंगा : केंद्र सरकार की ओर से 500 व 1000 के नोट बंद किये जाने के विरोध में विपक्षियों के बंद का यहां आंशिक असर रहा. बाजार सामान्य रूप से खुले रहे. सड़कों पर आवागमन जारी रहा. हालांकि इस दौरान जगह-जगह बंद […]

भारत बंद. जिले में बंद को नहीं मिला जनसमर्थन, लोगों ने जताया विरोध

दरभंगा : केंद्र सरकार की ओर से 500 व 1000 के नोट बंद किये जाने के विरोध में विपक्षियों के बंद का यहां आंशिक असर रहा. बाजार सामान्य रूप से खुले रहे. सड़कों पर आवागमन जारी रहा. हालांकि इस दौरान जगह-जगह बंद समर्थकों ने सड़क जाम कर कुछ देर प्रदर्शन किया. इस दौरान जाम से परेशान लोगों ने अपना विरोध भी जताया. ट्रेनों के परिचालन पर आंशिक असर पड़ा. वामपंथियों ने पांच सौ कार्यकर्ताओं के द्वारा गिरफ्तारी दिये जाने का दावा किया है. बंद करानेवालों में वामपंथी संगठन ही शामिल रहे. कांग्रेस तथा राजद ने विरोध मार्च निकाला, जबकि पूर्व घोषणा के अनुसार जदयू इससे अलग रहा. बता दें कि जदयू के प्रमुख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नोटबंदी के समर्थन में हैं.
ट्रेनों पर आंशिक असर
स्वाभाविक रूप से वामपंथियों ने रेलवे को अपना पहला टारगेट बनाया. दरभंगा जंकशन पर बिहार संपर्क क्रांति के इंजन पर कार्यकर्ता चढ़ गये. नारेबाजी करने लगे. जानकारी के मुताबिक सुबह 9 बजे तक प्रदर्शनकारी यहां जमे रहे. यहां स्पष्ट कर दें कि ब्लॉक लिये जाने के कारण इस गाड़ी का समय परिवर्तित कर सोमवार को 9.55 कर दिया गया था. लिहाजा इसके परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा. मौके पर जीआरपी थानाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी ली. इसमें सीपीआइ के जिला सचिव नारायणजी झा, पूर्व सचिव रामकुमार झा, जिला किसान सभा के अध्यक्ष राजीव चौधरी, सचिव रामनरेश यादव, विश्वनाथ मिश्र, श्यामा देवी, कमलाकांत ठाकुर, सुधीर कुमार राय, गोपाल प्रसाद सिंह, सुरेंद्र दयाल सुमन, लाल कुमार, प्रिंस कुमार, शनिचरी देवी आदि प्रमुख थे. इधर मधुबनी में 9.27 से 9.42 तक 55514 जयनगर-समस्तीपुर सवारी गाड़ी को प्रदर्शनकारियों ने रोके रखा. लहेरियासराय में पटना जा रही 55527 कमला-गंगा फास्ट पैसेंजर को 5.45 से 6.13 तक प्रदर्शनकारियों ने चलने नहीं दिया.
रोड जाम के खिलाफ भड़का गुस्सा: माकपा की नगर कमेटी की ओर से नेशनल सिनेमा के पास सड़क जाम कर दिया गया. वाहनों की कतार लग गयी. इससे आक्रोशित भीड़ ने प्रधानमंत्री के नोटबंदी के फैसले को सही करार देते हुए पीएम जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये. बंद समर्थकों का विरोध आरंभ कर दिया. नगर मंत्री अविनाश झा, परवेज हासमी, महेश दूबे, जावेद अख्तर, शमीम, प्रहलाद मंडल, मंजूर आलम, जिला मंत्री मंटू ठाकुर आदि ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा व आरएसएस के कार्यकर्ता हरवे-हथियार के साथ लैस होकर हमला कर दिया. रोड़ेबाजी का भी आरोप लगाया है.
भाकपा ने भाजपा व आरएसएस पर लगाया हमले का आरोप
विधायकों की जब्त
हो काली संपत्ति
माले न्यू डेमोक्रेसी के राजकुमार यादव, शंभु प्रसाद सिंह के साथ ही माले के बैद्यनाथ यादव, आरके सहनी ने बंद को पूरी तरह सफल करार देते हुए लोगों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही भाजपा विधायक संजय सरावगी, जदयू के अमरनाथ गामी, राजद के ललित यादव सहित अन्य लोगों की काली संपत्ति जब्त करने की मांग की. कहा कि नोटबंदी से काला धन समाप्त नहीं होगा.
घूम-घूम कर कराया बंद
भाकपा माले, माकपा, एसयूसीआइसी, माले न्यू डेमोक्रेसी आदि के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने घूम-घूम कर बाजार को बंद कराया. हालांकि इस दौरान कहीं भी विवाद नहीं हुआ. बंद समर्थकों के गुजरते ही दुकानें खुल गयी. दरभंगा टावर, लहेरियासराय टावर, मब्बी, कॉमर्शियल चौक, लोहिया चौक, बाकरगंज आदि स्थलों पर कुछ देर के लिए सड़क जाम किया. इससे थोड़ी देर के लिए परिचालन बाधित रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें