सफलता पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
Advertisement
पिकअप वैन से 414 बोतल शराब बरामद
सफलता पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार दरभंगा-समस्तीपुर मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाया दरभंगा : समस्तीपुर से दरभंगा आ रही पिकअप वैन (बीआर07 जीए-1855) से बड़ी मात्रा में शराब पुलिस ने गुरूवार को बरामद की. बताया जाता है कि आशंका होने पर वाहन की तलाशी ली गयी. इसी क्रम में विशनपुर चौक पर […]
दरभंगा-समस्तीपुर मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाया
दरभंगा : समस्तीपुर से दरभंगा आ रही पिकअप वैन (बीआर07 जीए-1855) से बड़ी मात्रा में शराब पुलिस ने गुरूवार को बरामद की. बताया जाता है कि आशंका होने पर वाहन की तलाशी ली गयी. इसी क्रम में विशनपुर चौक पर थानाध्यक्ष अंजेश कुमार के नेतृत्व में उक्त वाहन से 23 बोड़ा में पैक 414 बोतल बंगाल निर्मित रायल स्टेग के एक-एक लीटर की विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गयी. जानकारी के अनुसार शराब की तस्करी की गुप्त सूचना मिलने पर एसडीपीओ दिलनबाज अहमद के नेतृत्व में जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. श्री अहमद स्वयं एकमी पुल के निकट वाहन चेकिंग कर रहे थे.
वहीं बहादुरपुर और एपीएम पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में पूरी रात वाहन चेकिंग करती रही. वहीं विशनपुर थानाध्यक्ष पोअरिया पंप के निकट सघन जांच में जुटे थे. इसी क्रम में अहले सुबह थानाध्यक्ष को चौक के निकट उक्त वाहन से बोड़े में पैक कर लायी जा रही शराब बरामद करने में सफलता मिली. शराब के साथ पिकअप चालक हायाघाट थाना क्षेत्र के बांसडीह निवासी बैजनाथ महतो और समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना अंतर्गत खरसर निवासी चन्द्रकान्त झा को गिरफ्तार किया है. बरामद शराब को लेकर पुलिस शराब तस्करी में शामिल रैकेट के उद्भेदन के अभियान में जुट गई है. अनुसंधान प्रभावित होने की बात कह पुलिस पूरी गोपनीयता बरत रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement