दरभंगा : सहकारिता बैंक में कर्मियों की भारी कमी एवं खाताधारकों की भीड़ में लोग जाने-अंजाने में नकली नोट भी जमा कराने चले आते हैं. यहां चतुर्थवर्गीय कर्मी से लेखापाल का काम लिया जा रहा है. सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है. मंगलवार को चतुर्थवर्गीय कर्मी एवं केवटी प्रखंड के शेखपुरा पैक्स अध्यक्ष राममूर्ति यादव में मारपीट होते-होते बची.
बैंक प्रबंधक एवं ग्राहकों के बीच बचाव के कारण मामला शांत हुआ. पिछले दिनों श्री यादव अपने खाता में रुपये जमा कर चले गये. जमा रसीद भी ले लिया. उसी दिन जब प्रबंधक द्वारा रुपये का शाम में मिलान किया गया तो हजार तीन नोट नकली पाये गये. उसी शाम श्री यादव को फोन कर बताया गया कि आने जो हजार का नोट बैंक में जमा किया है वह नकली है. इधर श्री यादव का कहना है कि हो सकता है जमा किये गये नोटों में कुछ नकली निकल गया हो. परंतु जब लेखापाल कर्मी नहीं पहचान पाये या मशीन नहीं पकड़ सकी तो उनकी गलती कहां है. मंगलवार को जब वे बैंक में पुन: कार्य से आये तो चतुर्थवर्गीय कर्मी ने हाथ उठाया. उन्होंने इसकी शिकायत ऊपर करने की बात कही.