दरभंगाः सात पीएचसी में एंबुलेंस 102 दौड़ने लगी है. यहां के मरीजों को तत्काल इसकी सेवा उपलब्ध हो गयी है. इससे गंभीर खासकर महिला मरीजों को सुविधा मिलने से राहत है. वहीं अन्य पीएचसी में सुविधा जल्द शुरू हो जायेगी.
इसके लिए खराब हो गये वाहनों को दुरुस्त किया जा रहा है. जय प्रभा जननी शिशु आरोग्य एंबुलेंस सेवा ठप हो जाने को स्थानीय स्वास्थ्य महकमा ने गंभीरता से लिया था. दो माह का अग्रिम भुगतान दिये जाने के बाद भी भुगतान नहीं होने का आरोप लगाते हुए जैन स्टूडियो ऑन व्हील्स के हड़ताल करने से दूर-दराज के मरीजों को असुविधा होने लगी थी.
सीएस डॉ उदय कुमार चौधरी ने जैन मीडिया लि.को एंबुलेंस 102 पीएचसी में जमा करने का निर्देश दिया था. सभी एंबुलेंस को पीएचसी में जमा तो कर दिया गया है लेकिन अधिकांश एंबुलेंस खराब स्थिति में वापस लौटा है. दुरुस्त सात एंबुलेंस को तत्काल मरीजों के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. अन्य केंद्रों के लिए वाहन मरम्मत का कार्य चल रहा है. जिन केंद्रों को सुविधा मिल गयी है उसमें बहादुरपुर, बहेड़ी, घनश्यामपुर, सिंहवाड़ा, हनुमाननगर, हायाघाट, केवटी शामिल हैं.