21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैथिली में हो प्राथमिक शिक्षा

समापन. सांस्कृतिक कार्यक्रम में बही लोक संगीत की रसधार दरभंगा : तीन दिवसीय मिथिला विभूति पर्व के अंतिम दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर ने सोमवार की रात यहां कहा कि संवैधानिक मान्यता मिलने के बाद मैथिली भाषा का जो विकास होना चाहिये था, नहीं हो सका. इसका मुख्य […]

समापन. सांस्कृतिक कार्यक्रम में बही लोक संगीत की रसधार

दरभंगा : तीन दिवसीय मिथिला विभूति पर्व के अंतिम दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर ने सोमवार की रात यहां कहा कि संवैधानिक मान्यता मिलने के बाद मैथिली भाषा का जो विकास होना चाहिये था, नहीं हो सका. इसका मुख्य कारण शिक्षा से इसके दूर रहना है. इसकी शिक्षा सभी जगह उपलब्ध हो. प्राथमिक स्तर से मैथिली माध्यम से शिक्षा जरुरी है. यह होना चाहिये.
एमएलएसएम कॉलेज में विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में पद्मश्री सीपी ठाकुर ने मैथिली को अष्टम अनुसूची में शामिल कराने के आंदोलन व प्रयास की पृष्टभूमि पर प्रकाश डालते हुए संस्थान के महासचिव बैद्यनाथ चौधरी बैजू के प्रयास की सराहना करते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तथा गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के सहयोग की चर्चा की. कहा कि मैथिली के कारण ही डोगरी व संथाली को भी उस वर्ष संवैधानिक मान्यता मिल गयी. उन्होंने मैथिली के विकास के लिए आमजन से एकजुट होने की अपील की.
बतौर मुख्य अतिथि लनामिवि के कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा ने कहा कि इस पर्व के क्षेत्र को व्यापक करने की जरुरत है. मिथिला स्तर तक ही यह सिमटा न रहे. राज्यस्तर पर इसका आयोजन होना चाहिये. वहीं समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्कृत विवि की कुलपति डा. नीलिमा सिंहा ने कहा कि विद्यापति मिथिला के नहीं वरन विश्व के महान कवि हैं. इन्होंने ही साहित्य में भक्ति धारा को प्रवाह दिया.
विशिष्ट अतिथि नगर विधायक संजय सरावगी ने मिथिला की प्राचीन संस्कृति की चर्चा करते हुए नई पीढ़ी से इसके संरक्षण में जुटने की अपील की. कहा कि जिस तरह मैथिली में अष्टम अनुसूची में आ गयी उसी तरह यह मिथिला राज्य भी बनकर रहेगा. कमलाकांत झा के संचालन में कार्यकारी स्वागताध्यक्ष हीरा झा ने स्वागत भाषण किया. मौके पर मेयर गौड़ी पासवान, पूर्व विधान पार्षद विनोद कुमार चौधरी, लनामिवि के कुलसचिव डा. अजित कुमार सिंहा आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें