17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम चुनाव में आरक्षण से खिसकेगी बड़ी कुरसी

पार्षदों को सताने लगी आरक्षण की चिंता मेयर पद पर लटकी आरक्षण की तलवार दरभंगा : नगर निकाय के जून माह में होनेवाले चुनाव में आरक्षण लागू होने की संभावना ने कई पार्षदों की धड़कन बढ़ा दी है. ऐसे पार्षदों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ-साफ देखी जा सकती है. आरक्षण में बदलाव की […]

पार्षदों को सताने लगी आरक्षण की चिंता

मेयर पद पर लटकी आरक्षण की तलवार
दरभंगा : नगर निकाय के जून माह में होनेवाले चुनाव में आरक्षण लागू होने की संभावना ने कई पार्षदों की धड़कन बढ़ा दी है. ऐसे पार्षदों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ-साफ देखी जा सकती है. आरक्षण में बदलाव की स्थिति में कई पार्षद का सीट प्रभावित हो जायेगा. मेयर के पद पर भी आरक्षण लागू होने की बात की जा रही है.
आरक्षण की तैयारी शुरू: दरभंगा नगर निगम के अंतर्गत कुल 48 वार्ड आता है. इनमें कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 96 हजार 39 है. नगर निगम चुनाव में वार्डों की संख्या में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है. वैसे वार्डवार आरक्षण की तैयारी शुरू कर दी गयी है. जनसंख्या के आधार पर आरक्षण का प्रस्ताव बनाया जा रहा है. वार्डों में दिये जा रहे आरक्षण के आधार पर ही मेयर का पद पहले अन्य वर्ग के लिए निर्धारण होगा. उसके बाद अनुसूचित जाति,
अनुसूचित जनजाति और उसके बाद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण का प्रावधान किया जायेगा. उप मेयर पद के लिए आरक्षण का प्रावधान नहीं किये जाने की आशंका जतायी जा रही है. आरक्षण में हो रहे बदलाव का डर अधिकांश पार्षदों को सताने लगा है. एक-दूसरे से इसकी जानकारी लेते हुए दिख रहे हैं. सभी का अपने-अपने सीट की चिंता सता रही है. अधिकांश पार्षदों के चेहरे से मुस्कान गायब है. पार्षद आरक्षण के अनुसार ‘हम नहीं तो हमारा’ की रणनीति भी साथ-साथ बनाने में जुट चुके हैं. आरक्षण को लेकर कोई सरकार को कोस रहा है. तो कोई आयोग को.
अनुसूचित जनजाति के 327 वोटर
निगम क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति के 327 मतदाता हैं. वहीं अनुसूचित जाति के मतदाता की संख्या 30427 है.
वार्डों में वोटरों की संख्या
वार्ड एक में 8689, दो में 6906, तीन में 6368, चार में 7082, पांच में 5882, छह में 5670, सात में 7997, आठ में 7475, नौ में 6806 व 10 में 5658, 11 में 7508, 12 में 7330 तथा वार्ड 13 में 5072 मतदाता हैं. वहीं 14 में 8391, 15 में 6365 एवं 16 वार्ड में 4557, 17 में 8904, 18 में 5088, 19 में 3637, 20 में 3637 एवं 21 वार्ड में 5730 वोटर हैं. वार्ड 22 में 8348, 23 में 6471, 24 में 6045, 25 में 3707 तथा 26 वार्ड में 5712, 27 मं 5074, 28 में 8126, 29 में 4646, 30 में 7341, 31 वार्ड में 7452, 32 वार्ड में 4945 तथा वार्ड 33 में 5261 मतदाता का नाम वोटरलिस्ट में है. वार्ड 34 में 6814, 35 में 5171 वहीं वार्ड नंबर 36 में 5672, 37 में 4373, 38 में 5036, 39 में 6549 वार्ड 40 में 6895, 41 में 3502, 42 में 6263, 43 में 6824, 44 में 2411, 45 में 4744 46 में 5085, 47 में 4894 तथा 48 में 8062 मतदाता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें