दरभंगा/समस्तीपुर : बहेड़ी बाजार में अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े कपड़ा व्यवसायी के मुंशी को गोली मार कर 90 हजार रुपये लूट लिया. मुजफ्फरपुर के सूतापट्टी के शांति मार्केट के न्यू कमल साड़ी सेंटर के मुंशी विजय कुमार साह (45) के हाथ में गोली लगी है. गोली हाथ के आर-पार हो गयी है. पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
Advertisement
बहेड़ी में दिनदहाड़े मुंशी को गोली मार 90 हजार लूटे
दरभंगा/समस्तीपुर : बहेड़ी बाजार में अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े कपड़ा व्यवसायी के मुंशी को गोली मार कर 90 हजार रुपये लूट लिया. मुजफ्फरपुर के सूतापट्टी के शांति मार्केट के न्यू कमल साड़ी सेंटर के मुंशी विजय कुमार साह (45) के हाथ में गोली लगी है. गोली हाथ के आर-पार हो गयी है. पीएचसी में […]
विजय साह बाजार के व्यवसायियों से तगादा कर समस्तीपुर की ओर जा रही सड़क में सहरू मोड़ के पास बस पकड़ने पैदल ही जा रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसका बैग छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर अपराधियों गोली चला दी. दाएं हाथ में गोली लगने से बैग गिर गया. बैग को लेकर बाइक पर सवार दो अपराधी बरियाही घाट की ओर भाग निकले. बैग में 90 हजार रुपये व खाता-बही आदि थे. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने चारों तरफ
बहेड़ी में दिनदहाड़े
से नाकाबंदी कर दी है. अपराधियों की तलाश की जा रही है.
जख्मी मुंशी मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के शीतल प्रसाद साह का पुत्र है. वह बाजार के व्यवसायी से राशि की वसूली कर घर लौट रहा था. बताया जाता है कि वह बस से समस्तीपुर होते अपने घर जा रहा था. लेकिन बस के पास पहुंचने से पहले ही अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया. बाजार में दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर चौक पर सन्नाटा छा गया.
सूचना पर आयी पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद एसडीपीओ एवं पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में क्षेत्र की नाकेबंदी कर अपराधियों की खोज में जुट गयी है.
मुजफ्फरपुर के कपड़ा व्यवसायी के यहां काम करता है विजय
तगादा कर लौटने के क्रम में
अपराधियों ने की वारदात
घायल मुंशी को डीएमसीएच
किया गया रेफर
पुलिस ने नाकेबंदी कर शुरू
की अपराधियों की तलाश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement