18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीसी को मिला साहित्य सरस्वती सम्मान

दरभंगा : शैक्षणिक व प्रशासनिक क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों के कारण कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय की कुलपति डाॅ नीलिमा सिन्हा को रविवार देर शाम केंद्रीय उच्च शिक्षा राज्य मंत्री महेन्द्रनाथ पांडे ने बनारस में साहित्य सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया है. काशी की सुप्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संस्था अखिल भारतीय विद्वत परिषद के तत्वावधान में आयोजित […]

दरभंगा : शैक्षणिक व प्रशासनिक क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों के कारण कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय की कुलपति डाॅ नीलिमा सिन्हा को रविवार देर शाम केंद्रीय उच्च शिक्षा राज्य मंत्री महेन्द्रनाथ पांडे ने बनारस में साहित्य सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया है. काशी की सुप्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संस्था अखिल भारतीय विद्वत परिषद के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान देश-विदेश की कई हस्तियां मौजूद थीं.

यह जानकारी देते हुए विवि के पीआरओ निशिकांत प्र0 सिंह ने बताया कि काशी के बीएचयू के समीप श्रीरामनाथ चौधरी शोध संस्थान, नरिया में आयोजित 16वें विद्वत अलंकरण सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए वीसी डाॅ सिन्हा ने उच्च शिक्षा के उन्नयन व विकास पर विस्तार से प्रकाश डाला. साथ ही साहित्य की विविध विधाओं को भी नए परिपेक्ष्य में परिभाषित किया। वहीं, केंद्रीय मंत्री ने भी वीसी के सुझाव को अमली रूप देने की बात कही। प्रशस्ति पत्र पाने के बाद वीसी ने कहा कि इस सम्मान से उन्हें नई साहित्यिक ऊर्जा मिली है. वहीं वीसी को सम्मानित किये जाने पर विवि कर्मियों में खुशी है.

मालूम हो कि इसके पूर्व भी वीसी डाॅ सिन्हा कई बार सम्मानित हो चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें