दरभंगाः सवर्ण छात्र मोर्चा ने आर्थिक आधार पर आरक्षण के मुद्दे पर राष्ट्रीय बहस की मांग की है. मोर्चा की जिला इकाई की जिलाध्यक्ष नीरज झा की अध्यक्षता में बलभद्रपुर मुहल्ले में शुक्रवार को हुई बैठक में यह मांग उठायी गयी.
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सवर्ण छात्रवृत्ति, सवर्ण छात्रावास सहित सभी शैक्षणिक व्यवस्था में सवर्ण छात्रों को बराबर का अधिकार दिया जाये. वक्ताओं ने कहा कि राजनीति के कारण सवर्ण समाज को हमेशा दबाने की साजिश रची जाती रही है. इसके विरोध में सवर्ण युवाओं को सड़क पर उतरकर संघर्ष करने का आहृवान किया गया.
बैठक में मोर्चा के नेता रणवीर सिंह, राकेश कुमार, शिवाजी झा, नवनीत मिश्र, धीरज झा, आशुतोष चौधरी, सुमन मिश्र, राजेश चौधरी, पिंटू मिश्र, प्रकाश सिंह, मो इमरान, संजय झा, मो शमीम आदि ने विचार रखे.