Advertisement
लाइट लगने से वार्ड और मुख्य चौराहे हुए चकाचक
दरभंगा : त्योहारों के मद्देनजर श्रद्धालुओं के आवागमन में हो रही कठिनाइयों को लेकर नगर निगम ने 48 वार्डों में से 38 वार्डों में एलइडी लाइट लगाकर चकाचक कर दिया है. वहीं पूर्व में विभिन्न चौक-चौराहे पर लगाये गये 13 हाइमास्ट लाइट में से खराब हो चुके तीन लाइट को ठीक करवाने का काम शुरू […]
दरभंगा : त्योहारों के मद्देनजर श्रद्धालुओं के आवागमन में हो रही कठिनाइयों को लेकर नगर निगम ने 48 वार्डों में से 38 वार्डों में एलइडी लाइट लगाकर चकाचक कर दिया है. वहीं पूर्व में विभिन्न चौक-चौराहे पर लगाये गये 13 हाइमास्ट लाइट में से खराब हो चुके तीन लाइट को ठीक करवाने का काम शुरू कर दिया गया है. 15 नये हाइमास्ट लाइट लगाकर चालू कर दिया गया है.
नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा ने बताया कि लाइट लगाने का काम ममता एसोसिएट पटना को दिया गया था. संबंधित एजेंसी के पास बल्ब के कमी के कारण दस वार्डों में एलइडी लाइट नहीं लग पाया है. वहीं म्यूजियम परिसर एवं कर्पूरी चौक पर खराब पड़े हाइमास्ट लाइट को ठीक करवाया जा रहा है. दोनार स्थित हाइमास्ट लाइट के पोल पर पूजा समिति की लाइट लगे होने के कारण ठीक करने में तत्काल असुविधा हो रही है.
12 तक निगम में अवकाश
दरभंगा. दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम पर्व का लेकर आठ से 12 अक्तूबर तक निगम कार्यालय में अवकाश रहेगा. इस दौरान रोस्टर के अनुसार प्रतिनियुक्त किये गये कर्मचारी एवं अधिकारी साफ-सफाई की मॉनीटरिंग एवं कार्य का निष्पादन करेंगे. उक्त जानकारी नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा नेदी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement