23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव से निजात की निगम के पास कार्ययोजना नहीं

जलनिकासी नहीं होने से शहरवासी परेशान दरभंगा : शहर में जलजमाव की समस्या धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करती जा रही है. इससे निबटने के लिए नगर निगम के पास अबतक कोई कार्ययोजना नहीं है. इसका दंश झेलने को शहरवासी मजबूर हैं. नगर निगम क्षेत्र के तमाम वार्ड की स्थिति यह है कि पानी निकासी की […]

जलनिकासी नहीं होने से शहरवासी परेशान

दरभंगा : शहर में जलजमाव की समस्या धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करती जा रही है. इससे निबटने के लिए नगर निगम के पास अबतक कोई कार्ययोजना नहीं है. इसका दंश झेलने को शहरवासी मजबूर हैं. नगर निगम क्षेत्र के तमाम वार्ड की स्थिति यह है कि पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण सड़क और नालों में कोई अंतर नहीं नजर आता. नाले की साफ-सफाई पर सही से ध्यान नहीं देने के कारण बिन बारिश के ही कई मोहल्ला जलमग्न रहता है.
जितने भी छोटा या बड़ा नाला है उसमें अधिकांश स्लैब विहीन है. इसके कारण नाला का कूड़ेदान के रूप में लोग ज्यादा प्रयोग करते हैं. कुछ नालों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. इस कारण उसका अस्तित्व ही लगभग समाप्त हो चुका है. ज्यादा बारिश की बात छोड़ दें तो हल्की बारिश होने पर ही शहर के साथ-साथ नगर निगम परिसर पानी पर तैरता हुआ नजर आता है. जलजमाव से निजात पाने के लिए नालों की सफाई के लिए लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी समस्या जस की तब बनी हुई है.
निगम ने ड्रेनेज सिस्टम का बनाया प्रस्ताव: स्थायी समिति के सदस्यों ने पिछले दिनों हुई बैठक में जल निकासी के लिए कोई भी स्थायी व्यवस्था नहीं होने की बात स्वीकारी है. छह फरवरी की हुई बैठक में कहा गया था कि जैसे-जैसे पानी की निकासी हो रही है. शहर के सीमावर्ती इलाके में नये-नये रिहायशी मोहल्ला विकसित होने के कारण समस्या बढ़ गयी है. जल निकासी वाले भूखंडों पर नया मकान बन गया है. ऐसी स्थिति में सदस्यों ने पानी निकासी के लिए स्थायी ड्रेनेज सिस्टम का प्रस्ताव वर्ष 2016-17 के बजट में रखने का निर्णय लिया. लेकिन इस ओर अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है.
जल जमाव को लेकर डीपीआर बनाना निगम के हाथ में नहीं है. स्थायी समिति ने इस प्रस्ताव को सरकार को भेजने का निर्णय लिया था. नगर विकास विभाग को इसे भेजा जा चुका है. अब तक इस पर विभाग से कोई दिशा निर्देश नहीं मिला है.
रतन किशोर वर्मा, नगर अभियंता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें