बासोपट्टी /हरलाखी : थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में नदी में डूबने से चार युवकों की मौत हो गयी है. पहली घटना प्रखंड के हरिणें गांव की है, जहां शनिवार को तर्पण करने गये दो चचेरे भाइयों की बेलोंती नदी में डूबने से मौत हो गयी. एक दिन बाद शव को बरामद किया गया. मृतकों की पहचान नरेश कुमार व राजीव कुमार के रूप में की गयी है.
Advertisement
नदी में डूबने से दो चचेरे भाइयों सहित चार मरे
बासोपट्टी /हरलाखी : थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में नदी में डूबने से चार युवकों की मौत हो गयी है. पहली घटना प्रखंड के हरिणें गांव की है, जहां शनिवार को तर्पण करने गये दो चचेरे भाइयों की बेलोंती नदी में डूबने से मौत हो गयी. एक दिन बाद शव को बरामद किया गया. […]
शनिवार सुबह दोनों भाई पृतपक्ष को लेकर तर्पण करने नदी गये थे. पहले राजीव नदी में प्रवेश किया. इसी दौरान तेज धारा में वह डूबने लगा. चचेरे भाइ को डूबते देख उसे बचाने के लिए नरेश ने
नदी में डूबने
पानी में छलांग लगा दी. इससे वह भी नदी की धारा में गुम हो गया. दोनों को डूबते देख आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. जब तक लोग आते दोनों भाई नदी की धारा में गुम हो चुके थे. लोगों ने इसकी जानकारी गांव वालों व परिजनों को दी. बाद में एनडीआरएफआइ की टीम पहुंच कर लाश खोजने का प्रयास किया. शनिवार को रात तक खोज के बाद भी लाश नहीं मिली.
रविवार की सुबह दोनों की लाश मिली. हरलाखी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद शव को खोजा गया है. वहीं दूसरी घटना उमगांव की है. जहां पर भैंस चराने गये एक युवक की मौत यमुनी नदी में डूबने से हो गयी. मृतक की पहचान उमगांव निवासी डोमू यादव के रूप में की गई है. इस लाश को गोताखोरों की टीम ने रविवार की सुबह में नदी से निकाला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement