सरिसवा : मझौलिया प्रखंड के 29 पंचायतो में से 28 पंचायतो में डीजल अनुदान की राशि का वितरण कर दिया गया है. जबकि सरिसवा पंचायत के किसानों के बीच राशि का वितरण नही किया गया है. इसे लेकर किसान प्रतिदिन कृषि कार्यालय से लेकर बैंक तक का चक्कर लगा बैरंग वापस लौट रहे है.
भाकपा माले नेता शंभु प्रसाद सिंह व अनवारुल हक ने कहा कि धान की डीजल राशि के लिए आवेदन ली जा रही है. जबकि गेहंू की डीजल राशि सरिसवा को नहीं दी गयी. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के अंदर किसानों के खाते पैसा नहीं गया तो आंदोलन किया जायेगा. जबकि प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि कम्प्यूटर ऑपरेटर की गड़बड़ी से राशि नहीं गयी है .