23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

65 लीटर शराब जब्त तीन हुए गिरफ्तार

छापेमारी. दो स्थानों से शराब की बरामदगी दरभंगा : पुलिस ने शहर में दो जगहों पर छापेमारी कर लगभग 65 लीटर शराब बरामद किया है. लक्ष्मीसागर स्थित एक दो मंजिला मकान व चूनाभट्ठी में खड़ी एक सफारी गाड़ी से यह शराब बरामद की गयी. साथ ही इस धंधे मे लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया […]

छापेमारी. दो स्थानों से शराब की बरामदगी

दरभंगा : पुलिस ने शहर में दो जगहों पर छापेमारी कर लगभग 65 लीटर शराब बरामद किया है. लक्ष्मीसागर स्थित एक दो मंजिला मकान व चूनाभट्ठी में खड़ी एक सफारी गाड़ी से यह शराब बरामद की गयी. साथ ही इस धंधे मे लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. बरामद शराब नेपाल, झारखंड तथा बंगाल के लिए निर्मित है. वहीं से इसे अवैध रूप से लाया गया था. एएसपी दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में सदर तथा विश्वविद्यालय थाना की टीम ने संयुक्त अभियान में यह सफलता मिली.
पुलिस को लक्ष्मीसागर के एक मकान में शराब होने की गुप्त सूचना मिली थी. श्री अहमद ने बताया कि इसी आधार पर पुलिस ने छापा मारा. मकान की दूसरी मंजिल से 180 एमएल की 58 बोतल शराब जब्त की गयी. साथ ही सोनेलाल पासवान के पुत्र नरेश पासवान व सुरेश पासवान के पुत्र सुभाष कुमार को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों चाचा-भतीजा हैं.
भगिना ने रखी शराब: चाचा नरेश पासवान मोहल्ले में ही किराना स्टोर्स चलाता है. उसका कहना है कि यह शराब उसके भगिना उत्तिम पासवान के पुत्र लखन कुमार ने लाकर रखी थी. उसे कोई जानकारी नहीं है. लखन कुमार को भी देर शाम पुिलस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है. लखन ताड़ी का व्यवसाय करता है.
बरामद शराब में से 27 बोतल झारखंड के लिए निर्मित रॉयल स्टैग, 26 बोतल इंपीरियर ब्लू व अन्य 5 बोतलें नेपाल के लिए निर्मित गोल्डेन इगल व गाल्डेन ओके की है.
लक्ष्मीसागर व चूनाभट्ठी से हुई बरामदगी
बरामद शराब व गिरफ्तार अभियुक्त के साथ एएसपी दिलनवाज अहमद व अन्य पुलिस अधिकारी.
गश्ती दल को देख शराब छोड़ भागे वाहन सवार: इधर, चूनाभट्ठी में खड़ी एक सफारी गाड़ी से गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर पुलिस ने दो बैग में रखे 55 शराब की बोतलें जब्त की.
एएसपी ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस को देखते ही गाड़ी सवार फरार हो गये. पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसके अंदर रखे दो बैग से 55 बोतल शराब बरामद हुई. यह शराब बंगाल के लिए निर्मत है. सभी बोतल एक लीटर की है. समाचार प्रेषण तक वाहन के मालिक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. पुलिसिया छानबीन जारी है.
पांच माह में 60 कारोबारी गिरफ्तार: एक अप्रैल से 24 अगस्त तक 355.45 लीटर चुलाई शराब, 642.50 लीटर देसी शराब, 1668 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है. साथ ही इस धंधे में लिप्त 60 कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि छह अभी तक फरार हैं. इनकी तलाश की जा रही है. वहीं 3.850 किग्रा. भांग बरामद किया गया है.
अब सुर्खियों में 24 घंटे बिजली
सीएम के सात निश्चय का असर
पूर्व में बिजली गुल बनती थी खबर
24 अगस्त को लहेरियासराय पावर सब स्टेशनों की आपूर्ति
एकमी फीडर – ‍23.33 घंटे
फीडर नंबर-1- 23.38 घंटे फीडर नंबर-2- 23.42 घंटे
फीडर नंबर-3- 23.46 घंटे
फीडर नंबर-4- 23.24 घंटे
फीडर नंबर-5- 23.10 घंटे
फीडर नंबर-6- 23.41 घंटे
दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चयों में बिजली विभाग ही इकलौता ऐसा महकमा है, जिन्होंने सीएम की भावना के अनुरूप शहर से गांव तक 90 फीसदी से अधिक उपभोक्ताओं को संतुष्ट कर खबरों की मानक ही बदल दी. दो वर्ष पूर्व तक खबर नवीसों के लिए बिजली पर खबर बनती थी ‘चार घंटे दिनभर में मिली बिजली’. प्रमंडलीय मुख्यालय दरभंगा की स्थिति तीन चार वर्ष पूर्व तक ऐसी थी कि दिनभर में यदि सात-आठ घंटे बिजली रहती थी,
तो लोग एक-दूसरे से पूछने लगते थे कि शहर में कोई वीवीआइपी (राज्यपाल या मुख्यमंत्री) आये हैं. लेकिन बिहार राज्य विद्युत बोर्ड को विखंडित कर बिहार राज्य पावर होल्डिंग कंपनी का प्रयोग राज्य सरकार के लिए वरदान साबित हुआ. अब विद्युत अभियंता अपने-अपने पावर सब स्टेशनों की विद्युत आपूर्ति संबंधी प्रतिदिन जो रिपोर्ट भेजते हैं उसमें 24 घंटे में अधिकतम 30 से 35 मिनट ही लोकल शटडाउन की चर्चा रहती है.
इस बावत पूछे जाने पर सहायक अभियंता पुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिदिन यह रिपोर्ट भेजी जाती है.
समस्तीपुर, बेगूसराय और वैशाली भेजी राहत सामग्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें