नाराजगी. प्राथमिकी दर्ज करने का दिया निर्देश
Advertisement
डीएमसीएच में मरीज की मौत पर हंगामा
नाराजगी. प्राथमिकी दर्ज करने का दिया निर्देश वार्ता के बाद माले का प्रदर्शन समाप्त दरभंगा : डीएमसीएच में 10 अगस्त की देर रात एक मरीज की मौत पर परिजनों और डाॅक्टरों के बीच जमकर नोंक-झोंक और हंगामा हुआ. इस हंगामा में माले कार्यकर्ता भी थे. इसके बाद गुरुवार को मेडिसीन वार्ड और आइसीयू धरना-प्रदर्शन और […]
वार्ता के बाद माले का प्रदर्शन समाप्त
दरभंगा : डीएमसीएच में 10 अगस्त की देर रात एक मरीज की मौत पर परिजनों और डाॅक्टरों के बीच जमकर नोंक-झोंक और हंगामा हुआ. इस हंगामा में माले कार्यकर्ता भी थे. इसके बाद गुरुवार को मेडिसीन वार्ड और आइसीयू धरना-प्रदर्शन और हंगामे में तब्दील हो गया. माले कार्यकर्ताओं के इस प्रदर्शन के बाद सदर प्रखंड और डीएमसीएच प्रशासन के बीच वार्ता हुई. डीएमसीएच प्रशासन के आश्वासन पर माले कार्यकर्ता धरना को समाप्त किया और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
आइसीयू में हंगामा : मेडिसीन आइसीयू में भर्ती मरीज बीती रात 12.20 बजे दम तोड़ दिया. इसपर आक्रोशित परिजनों और पीजी डाक्टरों के बीच जमकर नोंकझोंक हुआ. मेडिसीन आइसीयू में अफरा-तफरी मंच गयी. रात भर मरीजों का उपचार बाधित रहा. पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचने पर मामला शांत हुआ.
शव का पोस्टमार्टम : परिजनों की मांग पर शव का पोस्टमार्टम किया गया जिसमें भीतरी अंगों की जांच के लिए पटना भेजने का आश्वासन दिया गया.
माले का आरोप : भाकपा माले ने डॉ नंद कुमार समेत अन्य डाक्टरों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने, मृतक के परिजनों को मुआवजा, इलाज की बेहतर गारंटी, पीजी डाक्टरां का परिजनों के साथ दुर्व्यवहार पर रोक और डाक्टरों को निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाने की है.
अधीक्षक के नेतृत्व में हुई वार्ता : वार्ता में डीएमसीएच अधीक्षक डॉ एसके मिश्र, सदर सीओ राकेश कुमार, मेडिसीन विभाग के प्रभारी अधीक्षक डॉ केके सिंह, बेंता ओपी प्रभारी सुरेंद्र पासवान, माले के नंदलाल ठाकुर, रोहित सिंह, अमर पावान, देवेंद्र साह, ईश्वर दयाल सिंह, चंद्रभानु चौधरी शामिल थे.
मौत के पूर्व दिया था आवेदन : परिजनों ने मरीज की मौत के 24 घंटे पूर्व अस्पताल अधीक्षक को लिखित आवेदन दिया था, जिसमें हड्डी रोग विभाग के डॉ नंद कुमार पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था. लेकिन इसपर कार्रवाई नहीं की गयी.
एफआइआर करने काे आवेदन : बहादुरपुर डरहार गांव निवासी और मृतक के भतीजा चंद्रभानु चौधरी ने बेंता ओपी को आवेदन दिया है. इसमें लापरवाह डाॅक्टर पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.
कहते हैं अस्पताल अधीक्षक: डॉ एसके मिश्रा ने बताया कि रिनल फेल्योर के कारण मरीज की मौत हुई है. एफआइआर के लिए आवेदन भेज दिया गया है.
प्रदर्शन करते माले कार्यकर्ता.
अस्पताल अधीक्षक डॉ एसके मिश्रा ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है. इसमें हड्डी रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ लालजी चौधरी, मेडिसिन विभाग के प्रभारी अध्यक्ष डॉ केके सिंह और सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ वीएस प्रसाद हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement