21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों ने शुरू की भूख हड़ताल

नाराजगी. पांच माह से लंबित वेतन की मांग दरभंगा : पिछले पांच माह से लंबित वेतन भुगतान सहित 11 सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने डीइओ कार्यालय पर गुरुवार से भूख हड़ताल आरंभ किया. जिला उपाध्यक्ष रफीउद्दीन की अध्यक्षता में सभा भी हुई. शिक्षकों ने कहा कि मार्च महीने […]

नाराजगी. पांच माह से लंबित वेतन की मांग

दरभंगा : पिछले पांच माह से लंबित वेतन भुगतान सहित 11 सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने डीइओ कार्यालय पर गुरुवार से भूख हड़ताल आरंभ किया. जिला उपाध्यक्ष रफीउद्दीन की अध्यक्षता में सभा भी हुई. शिक्षकों ने कहा कि मार्च महीने से ही वेतन भुगतान लंबित है. बार-बार आश्वासन दिया जाता रहा है कि जल्द ही वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा, लेकिन आज तक नहीं किया गया. डीपीओ स्थापना द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं करने के कारण शिक्षकों का वेतन हमेशा लंबित रहता है
. इससे शिक्षकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. डीइओ ने नौ जुलाई को आश्वासन दिया था कि जल्द वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा किंतु नहीं किया गया. वेतन निर्धारण एवं संधारित सेवा पुस्तिका के प्रति शिक्षकों को अविलंब देने सहित अन्य मांगें शामिल है. मौके पर चुनचुन कुमार, हरिशंकर चौधरी, राजीव कुमार चौधरी, शिवशंकर चौधरी, नंदलाल पासवान, मिथिलेश सिंह, प्रमोद साह, शिव कुमार साहु, चुनचुन पासवान, मो. आबिद हुसैन, मो. फैजुल्लाह बुखारी, ललन कुमार, रामनाथ प्रसाद, सौरभ कुमार मौजूद थे.
सहायक प्राध्यापक के निधन पर शोक: दरभंगा : एमएलएसएम कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डाॅ लाल बिहारी झा का असामयिक निधन हो गया. उनके निधन पर कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो. निर्भय नारायण चौधरी की अध्यक्षता में एक शोकसभा आयोजित हुई. वक्ताओं ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए एक कुशल शिक्षक के साथ साथ उन्हें महान पर्यावरणविद बताया. डाॅ झा पिछले महीने से बीमार चल रहे थे. डॉ गणेश कांत झा, डॉ बीएसएल दास, डॉ एनएनआर नोमानी, डॉ बैद्यनाथ चौधरी, डॉ शाहिद हसन, डॉ बाबू साहेब झा ने गहरी संवेदना प्रकट की.
आश्वासन के बावजूद नहीं िदया वेतन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें