दरभंगा : डीएमसीएच में गरीब मरीजों के लिए बुधवार को अच्छा दिन साबित हुआ. ऐसे मरीजों का जिनका ऑपरेशन एक माह से रुपयों के अभाव में नहीं हो पा रहा था. मिथिलांचल ऑर्थोपेडिक क्लब के हड्डी रोग विशेषज्ञों ने आज ऐसे 10 गंभीर मरीजों का ऑपरेशन कर नये जीवन दान दिया. ऐसे मरीजों को ऑपरेशन […]
दरभंगा : डीएमसीएच में गरीब मरीजों के लिए बुधवार को अच्छा दिन साबित हुआ. ऐसे मरीजों का जिनका ऑपरेशन एक माह से रुपयों के अभाव में नहीं हो पा रहा था. मिथिलांचल ऑर्थोपेडिक क्लब के हड्डी रोग विशेषज्ञों ने आज ऐसे 10 गंभीर मरीजों का ऑपरेशन कर नये जीवन दान दिया.
ऐसे मरीजों को ऑपरेशन के लिए नेल्स और अन्य उपचार सामग्री नहीं थे. यह सामग्री खरीदने के लिए ऐसे मरीजों के पास पैसे नहीं थे. क्लब के डाॅक्टरों ने ऑल इंडिया ऑर्थो एसोसिएशन के आह्वान पर बोन एंड ज्वाइंट दिवस पर मुफ्त ऑपरेशन किया गया. डीएमसीएच में अनुपलब्ध दवाओं और नेल्स की व्यवस्था हड्डी रोग विभाग के डाक्टरों ने खुद की. यह मुफ्त ऑपरेशन तीन दिवसीय है. जिन मरीजों का सामग्री के अभाव में ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है. ऐसे मरीज डीएमसीएच के हड्डी रोग विभाग में यह सुविधा ले सकते हैं.
इन मरीजों का हुआ ऑपरेशन
पुनीता देवी, खुशीलाल साह, गोलू कुमार, जगदेव मंडल, उर्मिला देवी, उपेंद्र पासवान, प्रकाश लाल, मो. इमरान, श्यामला देवी और जमीला खातून का मुफ्त ऑपरेशन किया गया. दवाएं डीएमसीएच से उपलब्ध कराया गया. ऑपरेशन में यूनिट इंचार्ज डॉ नंद कुमार, डॉ श्रवण कुमार सिंह, डॉ रजनी, डॉ अंकुर और डॉ विनीत शामिल थे. अस्पताल अधीक्षक डॉ एसके मिश्र और वकील वंदना शर्मा ने मरीजों का निरीक्षण किया. दोनों ने बताया कि ऑपरेशन में मरीजों को एक पैसा नहीं खर्च हुआ. सचिव डॉ आरबी खेतान ने बताया कि ऐसे मरीजों का स्वागत है.