25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्यार में किया बदनाम, शादी के बाद दिया धोखा

दरभंगा : फिल्म के खलनायक की तर्ज पर एक युवक ने युवती को बदनाम कर न सिर्फ शादी के लिए मजबूर कर दिया, वरन शादी के बाद उसे धोखा देकर फरार हो गया. उसे दर-दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ दिया. उसकी तलाश में भटक रही युवती पता लगाते-लगाते तामिलनाडु से दरभंगा तक पहुंच […]

दरभंगा : फिल्म के खलनायक की तर्ज पर एक युवक ने युवती को बदनाम कर न सिर्फ शादी के लिए मजबूर कर दिया, वरन शादी के बाद उसे धोखा देकर फरार हो गया. उसे दर-दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ दिया. उसकी तलाश में भटक रही युवती पता लगाते-लगाते तामिलनाडु से दरभंगा तक पहुंच गयी. थाने का पता पूछकर वह एएसपी दिलनवाज अहमद के कार्यालय तक पहुंच गयी. एएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल महिला थानाध्यक्ष को तलब कर मामला दर्ज कराया. साथ ही सख्त िनर्देश देते हुए फरार युवक की तलाश में पुलिस को उसके गांव भेज दिया.

कहानी की शुरूआत दो वर्ष पूर्व उस समय होती है, जब पश्चिम बंगाल के मिट‍्ठी गांव की रहनेवाली युवती तामिलनाडु में एक कपड़े की दुकान में सेल्स गर्ल्स का काम करती थी. वहीं बगल की दुकान में दरभंगा जिला के मझौलिया गांव निवासी स्व. अमर कुमार चौधरी का पुत्र पंकज कुमार चौधरी गारमेंट‍्स स्पलायर का काम करता था. यह युवती उसे जानती तक नहीं थी, लेकिन पंकज ने उसके बारे में जगह-जगह प्यार करने की बात फैला दी.
जब यह बात युवती के कान तक पहुंची तो उसने उसे एक दिन अपने पास बुलाया और बदनाम करने का कारण पूछा. इस पर पंकज ने स्वांग रचते हुए कहा कि वह उससे बेइंतहा मोहब्बत करता है. उससे शादी करना चाहता है. आखिरकार युवती उसके प्रेम जाल में फंस गयी. इसके बाद दोनों ने वहीं के मंदिर में शादी रचा ली. इसी साल शिवरात्रि के दिन दोनों परिणय सूत्र में बंध गये. शादी के बाद युवक युवती के साथ उसी के मकान में रहने लगा.
इसी बीच युवक की नानी का देहावसान हो गया. इसमें युवती ने उसे अपनी ओर से पांच हजार रुपये देकर घर भेजा. इसी के बाद से वह युवती से कटा-कटा रहने लगा. बार-बार फोन करने पर भी वह फोन नहीं उठाता. अंतत: युवती पटना आयी. वहीं पर अपने पति को बुलाया. पति के साथ उसकी मां भी पटना पहुंच गयी. पीड़िता के अनुसार उसकी मां ने घर में जवान बेटी होने की बात बता कहा कि उसके अभी गांव जाने से बदनामी होगी और पुत्री की शादी में परेशानी होगी. यह कहकर युवक की मां ने उसे वापस भेज दिया. काफी दिनों तक इंतजार करने के बाद भी जब पंकज वापस उसके पास नहीं गया और न ही उसे अपने पास बुलाया तो उसने दरभंगा आने का निर्णय लिया. बेंगलुरू से दरभंगा आनेवाली ट्रेन को पकड़कर वह यहां पहुंची. इसके बाद वह पूछते-पूछते एएसपी के पास पहुंचकर आप बीती बतायी.
श्री अहमद ने बताया कि पंकज की तलाश की जा रही है. युवती के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. विधि सम्मत कार्रवाई के लिए महिला थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है.
तमिलनाडु से पति को ढूंढते हुए दरभंगा पहुंची पीड़िता
एएसपी की पहल पर महिला थाना में प्राथमिकी
युवक को खोज रही पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें