21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यालय की मरम्मत कराएं

जिला परिषद. कार्यालय की दयनीय व्यवस्था से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष क्षुब्ध डीडीसी को मरम्मत करने का निर्देश मरम्मत होने पर बैठक के बहिष्कार की दी चेतावनी दरभंगा : जिला परिषद के भवन से लेकर शौचालय तक मरम्मत के अभाव में जर्जर हो गये हैं. कार्यालय परिसर में एक भी शौचालय ऐसा नहीं है जिसका उपयोग […]

जिला परिषद. कार्यालय की दयनीय व्यवस्था से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष क्षुब्ध

डीडीसी को मरम्मत करने का निर्देश
मरम्मत होने पर बैठक के बहिष्कार की दी चेतावनी
दरभंगा : जिला परिषद के भवन से लेकर शौचालय तक मरम्मत के अभाव में जर्जर हो गये हैं. कार्यालय परिसर में एक भी शौचालय ऐसा नहीं है जिसका उपयोग किया जा सके. वर्तमान में यहां 24 महिला पार्षद हैं. ऐसी स्थिति में उन्हें कार्यालय आने पर सबसे बड़ी समस्या शौचालय को लेकर ही होती है. मंगलवार को जिला परिषद की पहली बैठक में कार्यालय की बदतर व्यवस्था पर जिप अध्यक्ष गीता देवी ने जमकर भड़ास निकाली.
जिप अध्यक्ष ने कहा कि सबसे पहले जिला प्रशासन इस भवन की मरम्मत करवायें, क्योंकि यह कार्यालय बैठने लायक भी नहीं है. जिप अध्यक्ष ने कहा कि कार्यालय में न तो बिजली वायरिंग है न ही कोई अन्य व्यवस्था. शौचालय की स्थिति इतनी बदतर है कि उधर झांकना भी मुश्किल है. ऐसी स्थिति में 24 महिला पार्षद यहां कैसे बैठ सकेंगी. उन्होंने बैठक में उपस्थित डीडीसी विवेकानंद झा की ओर इशारा करते हुए कहा कि प्रशासन यहां मूलभूत सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध करावें, अन्यथा अगली बैठक से वे लोग बहिष्कार करेंगी.
करंट से तीन बच्चों की मौत पर दी गयी श्रद्धांजलि
पहली बैठक होने के नाते जिप अध्यक्ष के निर्देश पर सभी पार्षदों ने अपना परिचय दिया. उपस्थित अधिकारियों ने भी अपना परिचय दिया. इसी दौरान दो दिन पूर्व कुशेश्वरस्थान में स्पर्शाघात से हुई तीन बच्चों की मौत पर सभी जिप सदस्यों व उपस्थित अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी. केवटी के जिप सदस्य शमीम अहमद ने बिजली की समस्या एवं स्थानीय पीएचसी में सर्पदंश की दवा नहीं रहने की शिकायत की. मनीगाछी के जिप सदस्य उग्रनारायण झा उगन की शिकायत थी कि प्रखंड क्षेत्र में एक भी सरकारी नलकूप चालू नहीं होने के कारण किसानों को पटवन में काफी कठिनाई होती है. उन्होंने खराब पड़े नलकूपों को शीघ्र ठीक करवाने की मांग की. जाले की पार्षद मालती देवी ने जोगियारा में डाक्टर विहीन स्वास्थ्य केंद्र की चर्चा की. घनश्यामपुर के पार्षद दीपक मिश्रा ने पीएचसी की बदतर स्थिति और एक भी महिला चिकित्सक के नहीं रहने से मरीजों की हो रही परेशानी पर चर्चा की. डीडीसी विवेकानंद झा ने कहा कि पहली बैठक होने के कारण सभी जिप सदस्यों सहित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष से समस्याओं की जानकारी मिली है. इसके निदान के लिए संबंधित विभागों को शीघ्र पत्र भेजा जायेगा. उन्होंने विश्वास दिलाया कि कार्यालय का रंग-रोगन किया जायेगा.
जिप कर्मियों के वेतन का उठा मामला
उपाध्यक्ष ललिता झा ने एक वर्ष से जिला परिषद के कर्मियों को वेतन नहीं मिलने का मामला उठाते हुए कहा कि यह गंभीर विषय है. इस दिशा में शीघ्र पहल कर भुगतान संबंधी प्रक्रिया शुरू की जाये. उन्होंने जिप अध्यक्ष व डीडीसी को इस दिशा में शीघ्र ही जिला प्रशासन से मंतव्य लेकर अग्रेतर कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि महीनों से वेतन को वंचित जिप कर्मियों को पहले भुगतान कराया जाये. इसके बाद ही उनसे काम लेने पर चर्चा हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें