कमतौल : अहियारी दक्षिणी पंचायत रही टोल निवासी वसुधा केंद्र सह विद्युत फ्रेंचाइजी संचालक अजय कुमार यादव के साथ बीती रात स्थानीय तीन-चार व्यक्ति द्वारा मारपीट कर करीब 20 हजार 500 रुपये छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में गांव के ही बिल्टू सहनी, दुर्योधन सहनी सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है.
जानकारी के अनुसार वादी देर शाम पंचायत के मुशहरी ( दरभंगिया ) चौक स्थित वसुधा केन्द्र को बंद कर रही टोला स्थित अपने घर जा रहा था. रास्ते में पानी पटाने को लेकर आरोपित उसके चाचा के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर रहा था. पूछे जाने और मना करने पर उसके साथ भी मारपीट किया गया, जबरन जेब से बिजली विपत्र की संग्रहित राशि 20 हजार 446 रुपये निकाल कर फरार हो गया. थानाध्यक्ष राजकुमार राय ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान का निर्देश दिया गया है.