दरभंगा : गभग ढाई दशक तक भाजपा में रहने के बाद पूनम आजाद आम आदमी पार्टी (आप) की होने जा रही हैं. मंगलवार को सोशल मीडिया में दिनभर इस खबर के छाये रहने से दरभंगा में इसकी खूब चर्चा हुई. राजनीतिक गलियारे से मिली जानकारी के अनुसार इसी हफ्ते पूनम आजाद आप में शामिल होने जा रही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूनम काफी दिनों से भाजपा से नाराज चल रही हैं.
नाराजगी तब और परवान चढ़ी जब पार्टी ने उनके पति और दरभंगा सासंद कीर्ति आजाद को सस्पेंड कर दिया. कीर्ति आजाद लगातार बीजेपी नेता और वित्त मंत्री अरूण जेटली के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. पूनम के पार्टी छोड़ने से दरभंगा जिला में भाजपा पर कितना असर पड़ेगा, यह तो समय बताएगा, लेकिन फिलहाल यह चर्चा जोर पकड़ लिया है कि पूनम भाजपा को छोड़ आप का दामन थामने जा रही हैं. वैसे अगले कुछ दिनों में यह स्पष्ट हो जायेगा.