दरभंगा : शक्ति उपासक मिथिला क्षेत्र में मंगलवार को श्रद्धा व भक्ति के माहौल में आषाढ़ी नवरात्र का शुभारंभ हुआ. श्रद्धालुओं ने जहां घरों में विशेष पूजा-अर्चना की, वहीं देवी मंदिरों में अनुष्ठान आरंभ हुआ. शक्ति की अधिष्ठात्री देवी की पूजा-अर्चना को लेकर सुबह से ही भक्त व्यस्त नजर आये. इधर मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की ओर से कई अनुष्ठान आरंभ किये गये. प्रात:कालीन सत्र में पंडित शरतचंद्र ने विशेष पूजन एवं आरती की.
श्रीमद् देवी भागवत तथा मार्कण्डेयपुराण के देवी महात्म्य का सहायक पुजारियों ने पाठ किया. संध्याकाल रामचरित मानस कथा का शुभारंभ उप विकास आयुक्त विवेकानंद झा ने किया. मंदिर के प्रबंधक डा. चौधरी हेमचंद्र राय के संचालन में स्वागत समिति के सह सचिव प्रो श्रीपति त्रिपाठी ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डीडीसी ने कहा कि इसी तरह के भक्तिमय अनुष्ठान से जन-जन के आस्था का केंद्र श्यामा मंदिर बना है. आगंतुक श्रद्धालुओं की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है.