सरकार के सात निश्चय से संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक
Advertisement
सात निश्चयों पर शीघ्र करें काम
सरकार के सात निश्चय से संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक दरभंगा : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में सरकार के सात निश्चय से संबंधित विभागों की समीक्षात्मक बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई. अवसर बढ़े, आगे पढ़े निश्चय के अन्तर्गत जिला अनुमंडल में उच्च, व्यवसायिक एवं तकनीकि शिक्षा की व्यवस्था के लिये विभिन्न संस्थानों के […]
दरभंगा : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में सरकार के सात निश्चय से संबंधित विभागों की समीक्षात्मक बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई. अवसर बढ़े, आगे पढ़े निश्चय के अन्तर्गत जिला अनुमंडल में उच्च, व्यवसायिक एवं तकनीकि शिक्षा की व्यवस्था के लिये विभिन्न संस्थानों के निर्माण एवं प्रारंभ करने पर विस्तृत चर्चा की गयी.
शौचालय निर्माण, घर का सम्मान निश्चय के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने हर घर में शौचालय की व्यवस्था करने के लिये विस्तृत कार्य योजना बनाने का निदेश दिया. हर घर नल का जल निश्चय के अन्तर्गत कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को पुराने पाईप जलापूर्त्ति योजना को शीघ्र पूरा करने को कहा. हर घर बिजली लगातार निश्चय के अन्तर्गत सर्वेक्षण का काम पंचायत वार किये जाने की जानकारी दी गयी.
घर तक, पक्की गली-नालियां निश्चय के तहत सम्पर्क विहीन बसावटों को पक्की सड़क से जोड़ा जायेगा. आर्थिक हल, युवाओं को बल निश्चय के अन्तर्गत जिला में जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र का निर्माण कार्य चल रहा है. डीएम ने इसमें तेजी लाने का निदेश दिया. कौशल विकास केन्द्र के निर्माण के लिये जमीन से संबंधित आने वाली समस्याओं का अपर समाहर्त्ता को निदान करने का निदेश दिया. इस बैठक में अपर समाहर्त्ता अनिल चौधरी,डीडीसी विवेकानन्द झा, नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह,डीपीआरओ कन्हैया कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement