दरभंगा : जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए 30 जून को मतदान होगा. इसकी प्रशासनिक स्तर से सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव के आदेशानुसार जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन समाहरणालय के बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर सभागार में पूर्वाहृन 11 बजे प्रारंभ होगी. इस अवसर पर विधिझ्रव्यवस्था के संधारण करने के लिए जिला दंडाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह की ओर से जिला का संयुक्त आदेश जारी किया गया है.
साथ ही दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. दूसरी ओर इसको लेकर निर्वाचित सदस्यों की गोलबंदी के लिए किंग मेकर ऐंड़ी-चोटी एक किये हुए हैं. वैसे अंतिम खेल तो रात में ही खेली जायेगी. इधर इस चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर से विशेष प्रबंध किये गये हैं. जिला परिषद से निर्वाचित सदस्यगण समाहरणालय के उत्तरी भाग स्थित गेट (अनुमंडल पदाधिकारी, सदर के कार्यालय के समीप) से प्रवेश करेंगे.
इस गेट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के सहयोग से जिला परिषद के निर्वाचित सदस्यों को उनके निर्वाचन प्रमाण पत्र एवं फोटोयुक्त पहचान पत्र देखकर तथा फोटोयुक्त पहचान पत्र से उनके चेहरे को मिलाकर प्रवेश करने दिया जायेगा. किसी भी बाहरी व्यक्ति को अन्दर कदापि प्रवेश नहीं दिया जायेगा. साथ ही उक्त निर्वाचन कार्य से जुड़े पदाधिकारी एवं कर्मी को ही अन्दर प्रवेश करने दिया जायेगा. इस दौरान समाहरणालय के अन्य सभी गेट बंद रहेंगे. लहेरियासराय टावर से पूरब कमला-नेहरू पुस्तकालय, लहेरियासराय परिसर में जिला परिषद के निर्वाचित सदस्य अपना वाहन लगायेंगे. यातायात प्रभार पुलिस केंद्र, कमला-नेहरू पुस्तकालय, लहेरियासराय परिसर में इस व्यवस्था को देखेंगे.