दरभंगा : मजन को नशा से दूर रहने को लेकर पुलिस विभाग की ओर से एक अच्छी पहल की गयी. लोगों को जागरुक करने को लेकर विभाग की ओर से रविवार को जागरुकता रैली निकाली गयी.
Advertisement
नशामुक्ति दिवस पर पुलिस ने किया मार्च
दरभंगा : मजन को नशा से दूर रहने को लेकर पुलिस विभाग की ओर से एक अच्छी पहल की गयी. लोगों को जागरुक करने को लेकर विभाग की ओर से रविवार को जागरुकता रैली निकाली गयी. विश्व नशामुक्ति दिवस के अवसर पर एसएसपी कार्यालय से निकली रैली शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए वापस […]
विश्व नशामुक्ति दिवस के अवसर पर एसएसपी कार्यालय से निकली रैली शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए वापस आरंभ स्थल पर पहुंच गया. एसएसपी सत्यवीर सिंह ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में निकली रैली में पुलिस के जवान अपने बच्चे और युवाओं को ड्रग्स के लत से बचायें,
सुंदर बिहार सुंदर भारत बनायें आदि बैनर लेकर चल रहे थे. मौके पर एसएसपी ने युवाओं से नशा से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि इसके लत में पड़कर स्वास्थ्य के साथ सब कुछ बर्बाद हो जाता है. एक बार आप इसके आदि हुए तो स्वास्थ्य, खुशी, रुपया, जायदाद आदि सबकुछ खो दीजियेगा. नशा समाज के लिए अभिशाप है. किशोर व युवा इससे दूर रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement