-रेलवे के जजर्र फुट ओवरब्रिज पर चल रहा था काम
दरभंगाः फूलप्रूफ काम के लिए मशहूर रेलवे की ख्याति में बट्टा लगने लगा है. लहेरियासराय स्टेशन पर फूट ओवरब्रिज का स्लैब मरम्मत के दौरान ही टूट गया है. इसने निर्माण की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगा दिया है. फिलहाल मरम्मत का कार्य पूरा नहीं हो सका है. उल्लेखनीय है कि लहेरियासराय स्टेशन पर दक्षिण भाग में पुराना एफओबी अवस्थित है. अरसे से यह जर्जर स्थिति में है.
इसी से होकर रेल यात्री के अलावा आसपास के मोहल्लावासी गुजरते हैं. विभाग ने इसकी जर्जर स्थिति को देखते हुए मरम्मत करने का फैसला लिया. महीनों पूर्व काम शुरू हुआ. काफी दिनों तक पुल मरम्मत का कार्य आरंभ नहीं किया जा सका. इस बीच में काम शुरू किया गया. करीब एक सप्ताह पूर्व पुल पर सीमेंट के स्लैब डाले गये. तीसरे रेलवे लाइन के ऊपर पुल का एक स्लैब बीच से दो टुकड़ा हो गया है. वहीं कई अन्य स्लैब भी टूटे नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि निर्माण काल में ही स्लैब का टूटना गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर रहा है.
आश्चर्यजनक पहलू यह है कि हाल ही में मुजफ्फरपुर में हुए माड़ीपुर पुल हादसा होने के बावजूद महकमा ने इससे सबक नहीं लिया. इस पुल की मरम्मत कोई निजी कंपनी नहीं कर रही. सूत्रों के अनुसार रेलवे का अभियंत्रण विभाग के अधीन यह काम हो रहा है. मालूम हो कि लहेरियासराय स्टेशन के पूरब बसी हजारों की आबादी के लिए यह पुल महत्वपूर्ण साधन है. कारण ट्रेनों के आवागमन को लेकर अधिकांश समय रेलवे फाटक बंद रहता है.
घंटो जाम में लोग फंसे रहते हैं. आगामी 31 जनवरी को रेल महाप्रबंधक का निरीक्षण होना है अगर इस पुल की मरम्मत सही तरीके से नहीं हुई तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो जाये तो कोई आश्चर्य नहीं.