पुलिस ने जाल बिछा नशीली दवा बेचते दो को दबोचा
Advertisement
पुलिस ने जाल बिछा नशीली दवा बेचते दो को दबोचा
पुलिस ने जाल बिछा नशीली दवा बेचते दो को दबोचा बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवा जब्त दवा दुकानदारों पर ड्रग्स अधिनियम के तहत होगी प्राथमिकी दरभंगा : पुलिस ने जाल बिछा नाटकीय ढंग से प्रतिबंधित दवा बेच रहे दो दुकानदारों को सोमवार को दबोच लिया. पुलिस के साथ ड्रक इंस्पेक्टर शिव नारायण प्रसाद भी इस […]
बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवा जब्त
दवा दुकानदारों पर ड्रग्स अधिनियम के तहत होगी प्राथमिकी
दरभंगा : पुलिस ने जाल बिछा नाटकीय ढंग से प्रतिबंधित दवा बेच रहे दो दुकानदारों को सोमवार को दबोच लिया. पुलिस के साथ ड्रक इंस्पेक्टर शिव नारायण प्रसाद भी इस मुहिम में शामिल थे. मौके पर लहेरियासराय थानाध्यक्ष जेपी सिंह व नगर थाना के महादेव कामत भी मौजूद थे. पहला छापा दोपहर करीब तीन बजे लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज अभंडा स्थित पंचशील फाॅर्मा पर मारा गया. पुलिस ने जाल बिछाकार दो युवकों को दुकान पर भेजा. दोनों युवकों ने पुलिस के निर्देश के अनुसार प्रतिबंधित दवा की मांग दुकानदार से की.
दुकानदार अरूण कुमार मंडल ने दोगुणे कीमत पर वह दवा उन दोनों को बेच दी. पुलिस व ड्रग इंस्पेक्टर छिपकर इस पर निगाह जमाये हुए थे. जैसे ही दुकानदार ने दवा उन युवकों को दी, पुलिस ने तत्काल उसे दबोच लिया. इसी तरह का जाल दूसरी दुकान लहेरियासराय चट्टी चौक स्थित न्यू भवानी मेडिकल हॉल पर भी फेका. यहां भी पुलिस की जाल में दुकानदार किशोर मिश्र फंस गये. जानकारी के मुताबिक इस दुकान पर भी प्रतिबंधित दवा की खरीद के लिए पुलिस के आदमी पहुंचे. दुकानदार को इसकी भनक नहीं थी. उसने भी लालच में आकर सामान्य रूप से प्रतिबंधित दवा बेच दी. बस फिर क्या था, पुलिस ने दुकान के संचालक को गिरफ्त में ले लिया.
पंचशील फार्मा से प्रतिबंधित दवा कोडीनयुक्त कफ सीरप (कोरेक्स-2) को जब्त किया गया. साथ ही स्पासमोप्रोक्सिभान तथा कोरेक्स डीएक्स की बड़ी मात्रा में बोतलें जब्त की गयी. वहीं न्यू भवान मेडिकल हॉल से कोरेक्स की 20 बोतल, बिलियम-5 की 70 गोलियां तथा स्पासमोप्रोक्सिभान की ढ़ेर सारी गोलियां जब्त की गयी. इस संबंध में सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गत 5 जून की रात इस दवा का सेवन करने के कारण स्वास्थ्य के साथ अपना सब कुछ बर्बाद कर चुका युवक उनके पास पहुंचा.
उसकी बातों को सुन उन्होंने जाल बिछा अवैध रूप से नशीली दवा बेचनेवाले ऐेसे दुकानदारों पर नकेल कसने का निर्णय लिया. इसी के तहत सोमवार को प्लान बना जाल बिछाते हुए दो युवकों को इस काम में लगाया. ग्राहक बनकर दोनों को दुकानों पर भेजा. बेखौफ होकर अधिक पैसे कमानेवाले लालची दुकानदार इसमें फंस गये. ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि ड्रग अधिनियम के तहत दोनों दुकानदारों पर एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
गोरखधंधे में कई नामचीन व बड़े कारोबारी संलिप्त : पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं का गैरकानूनी तरीके से कारोबार करने वाले दो दुकानदारों को दबोच कर सही मायने में सराहनीय काम किया है, लेकिन ये दोनों छोटी मछलियां ही थीं. इस गोरखधंधे में कई नामचीन व बड़े कारोबारी संलिप्त हैं. कारण यह दीगर बात है कि छोटे दुकानदारों ने अपने घर में तो इसे तैयार नहीं किया होगा. जाहिर है बाहर से इसकी आपूर्ति की जा रही है. इतना ही नहीं जानकार तो यह भी कहते हैं कि शहर मुख्यालय से ही कुछ बड़े कारोबारी इसकी सप्लाई करते हैं.
हर चौक-चौराहे पर लगेगा सीसीटीवी
नगर निगम . सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय
शहर के हर चौक-चौराहे पर सीसीटीवी लगाये जायेंगे. अवांछित तत्वों पर नजर रखने के लिए नगर निगम प्रशासन ने खुफिया कैमरा से निगहबानी का निर्णय लिया है. शहर के नागरिकों एवं उनकी संपत्तियों की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने की मांग अरसे से की जा रही थी. इसको संज्ञान में लेते हुए नगर निगम प्रशासन सशक्त स्थायी समिति की बैठक में फैसला लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement