बहेड़ी: मतगणना की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गयी है. दो जून की सुबह आठ बजे से शांतिनायक हाइ स्कूल में शुरू होगी. इसके लिए जाले की बीडीओ रागिनी साहू को आरओ बनाया गया है. स्कूल के दो कमरे में नौ नौ टेबुल लगाये गए हैं. जहां एक राउंड में डेढ़ पंचायत के मतों की गिनती पूरी की जा सकेगी.
यहां कुल 21 राउंड मताें की गिनती के बाद सभी 27 पंचायतों की नतीजे सामने आयेंगे. टेबुल कम जाने के कारण गिनती में चार दिन तक का समय लग सकता है. गणन हॉल के बााहर प्रत्याशी एवं उनके अभिकर्ताओं के बैठने के लिए जो पंडाल बनाये गए हैं, वह पानी एवं आंधी को झेलने में सक्षम नजर नहीं आ रहा है. हॉल के भीतर एवं बाहर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं. बगैर पास के परिसर के भीतर प्रवेश की इजाजत किसी को नहीं है.
परिचय पत्र बनवाने को लगा तांता
सदर. त्रिस्तरी पंचायत चुनाव की मतगणना के लिये प्रत्याशियों के अभिकर्त्ताओं का तांता मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर लगा रहा. ये सभी काउंटिंग में परिचय पत्र बनावाने के लिये जुटे थे. बीडीओ गंगा सागर सिंह दिनभर इसकी मॉनीटरिंग करते रहे. उन्होंने बताया कि बुधवार को सभी को परिचय पत्र जारी
किया जायेगा.