23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तापमान गिरा, पर बढ़ी कनकनी

दरभंगाः दिनभर पछिया हवा व कुहासे से तापमान गिरकर मंगलवार की शाम 7 डिग्री पर आ गया. रूह कंपकंपाने वाली शीतलहर के कारण मकर संक्रांति के मौके पर भी शिवालयों एवं अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ कम दिखी. मकर संक्रांति के दिन स्नान करने की अनिवार्यता के कारण ही लोग इसकी खानापूरी की. 12 […]

दरभंगाः दिनभर पछिया हवा व कुहासे से तापमान गिरकर मंगलवार की शाम 7 डिग्री पर आ गया. रूह कंपकंपाने वाली शीतलहर के कारण मकर संक्रांति के मौके पर भी शिवालयों एवं अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ कम दिखी. मकर संक्रांति के दिन स्नान करने की अनिवार्यता के कारण ही लोग इसकी खानापूरी की. 12 जनवरी को हल्की-फुल्की वर्षा के बाद शाम में धूप खिलने से लोगों को यह लगने लगा था कि मौसम में अब बदलाव आएगा.

13 जनवरी को दिनभर पछिया हवा के कारण ठंड बढ़ता गया. मंगलवार की सुबह से इतना पाला गिरा कि सड़कें भींग गयी थी. शाम पांच बजे से भी पाला गिरने के कारण सड़कों पर सन्नाटा फैल गया. शहर का हृदयस्थल दरभंगा टावर पर भी सामान्य दिनों की तुलना में दस फीसदी भी लोग नहीं दिख रहे थे. सड़कों पर सन्नाटा देख शाम छह बजे तक अधिकांश दुकानों के शटर गिरने लगे. ठंड के कारण सर्वाधिक परेशानी गरीब तबके के दैनिक मजदूरों एवं आवारा पशुओं को है. जहां कहीं सार्वजनिक स्थानों पर जलते अलाव पर इनकी नजर पड़ती है, सभी वहां घेरकर बैठ जाते हैं.

50 जगहों पर अलाव जलाने का दिया गया आदेश

शीतलहर में वृद्धि देख मेयर गौड़ी पासवान के निर्देश पर नगर आयुक्त परमेश्वर राम ने 50 सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने का आदेश गोदाम प्रभारी अजित राम को दिया है. जानकारी के अनुसार आज लहेरियासराय बस स्टैंड, लोहिया चौक, कमला नेहरू लाइब्रेरी परिसर, चट्टी चौक, लहेरियासराय स्टेशन, पालीराम चौक, कॉमर्शियल चौक, दोनार, नाका नंबर 5, खाजासराय, पंडासराय, मिर्जापुर, जेपी चौक, दरभंगा टावर, रामचौक, पॉलिटेक्निक चौक, बेला मोड़, शिवधारा चौक पर अलाव के लिए लकड़ी गिराया गया. सभी संबंधित वार्ड जमादारों को इसकी निगरानी कर अलाव जलाने के निर्देश दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें