दरभंगा : पटना में पीजी डॉक्टर के साथ मारपीट के विरोध में सोमवार से डीएमसीएच के पीजी डॉक्टर भी हड़ताल पर चले गये हैं. डॉक्टर मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर हड़ताल पर जाने का फैसला लिया गया. सोमवार को करीब ग्यारह बजे दरभंगा एसोसिएशन की आपात बैठक हुई. इसके बाद बेमियादी हड़ताल पर जाने की घोषणा की गयी. इसकी सूचना प्राचार्य व डीएमसीएच के अधीक्षक को भी दी गयी है. इधर, इस फैसले के बाद ओपीडी, इमरजेंसी, इनडोर, ओटी, पैथोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल समेत अन्य विभागों के डॉक्टर
डीएमसीएच के पीजी…
काम छोड़कर अस्पताल से बाहर निकल गये. एसोसिएशन के हवाले से कहा गया है कि सभी पीजी डॉक्टर अपने साथी डॉक्टर की पिटाई से आहत हैं. जब तक उनकी सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्था बिहार के सभी अस्पतालों में उपलब्ध नहीं करा दी जाती, तब तक वे लोग हड़ताल पर रहेंगे. डॉ. नीरज ने पीजी डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने की पुष्टि की है.
हड़ताल से मरीज बेहाल
इधर, हड़ताल के कारण डीएमसीएच में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मरीज परेशान हैं. उन्हें देखने वाला कोई नहीं है. वैसे प्राचार्य व अधीक्षक की ओर से अस्पताल की व्यवस्था को सुचारु रखने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.