दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की गयी है. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात कर दिये गये हैं. जिले के सभी थानाध्यक्षों को पेेट्रोलिंग का निर्देश दिया गया है. वहीं शहर में प्रवेश करनेवाली सभी वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर यातायात के मार्ग में परिवर्त्तन यिका गया है. डीएम डाॅ चंद्रशेखर सिंह तथा एसएसपी सत्यवीर सिंह स्वयं सुरक्ष व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं. दोनों वरीय अधिकारी मंगलवार की सुबह से ही इसकी मॉनीटरिंग में लगे थे. प्रत्येक चौक चौराहे पर पुलिस के जवान तैनात कर दिये गये हैं. सुरक्षा को लेकर अधिकारी कितने संजीदा हैं शहर में गूंज रहा पुलिस की सायरन इसकी कहानी स्वयं बयां कर रहा था. सीमा की सुरक्षा में शामिल विशेष सुरक्षा दल भी दरभंगा पहुंचकर निगरानी में जुट गयी है.