अंतरजिला लुटेरा गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
Advertisement
सफलता. दरभंगा व मधुबनी से अपराधियों को दबोचा
अंतरजिला लुटेरा गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार बाइक लुटेरा गिरोह का खुलासा करने में जिला पुलिस को कामयाबी मिली है. दरभंगा व मधुबनी में यह गिरोह लूटपाट व डाका सरीखे घटनाओं केा अंजाम देता था. दरभंगा : जिला पुलिस के नाम शनिवार को बड़ी कामयाबी आयी. अंतरजिला गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने धर […]
बाइक लुटेरा गिरोह का खुलासा करने में जिला पुलिस को कामयाबी मिली है. दरभंगा व मधुबनी में यह गिरोह लूटपाट व डाका सरीखे घटनाओं केा अंजाम देता था.
दरभंगा : जिला पुलिस के नाम शनिवार को बड़ी कामयाबी आयी. अंतरजिला गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा. इनकी गिरफ्तारी के साथ ही कई लूटपाट व डाकेजनी के मामले का परदाफाश हो गया. हाल ही में बिजली विभाग के कैशियर से लूट की कोशिश मामले में पुलिस के हाथ इनकी गिरफ्तारी से अहम सुराग आये हैं.
एसएसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि हाल के दिनों में शहरी क्षेत्र के विभिन्न थाना के इलाकों में मोटरसाइकिल लूटपाट व डकैती की घटनाएं हुई थी. इसके उद्भेदन के लिए सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.
इनकी हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के सारामोहनपुर निवासी रामशरण यादव के पुत्र मनीष कुमार यादव, इसी गांव के जीवछ साह के पुत्र राजा साह, केवटी थाना क्षेत्र के नारियलटोल निवासी हीरा लाल यादव के पुत्र श्याम यादव उर्फ रतीश, इसी गांव के उपेंद्र यादव के पुत्र अनिल यादव उर्फ गुड्डू तथा सदर थाना क्षेत्र के सारामोहनपुर निवासी इंदल यादव के पुत्र मनीष कुमार यादव शामिल है. एसएसपी के मुताबिक इस गिरोह में कुछ और सदस्य शामिल हैं.इनकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी चल रही है.
बरामद सामान
गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने लुटे गये आठ मोटरसाइकिल बरामद किये हैं. साथ ही दर्जन भर बिना सीम के मोबाइल तथा दस विभिन्न मोबाइल कंपनियों के सीम भी इनके पास से मिले हैं.
इन मामलों में थी तलाश
यह गिरोह पुलिस के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा था. इनके खिलाफ जिले के सदर थाना में सर्वाधिक चार मामले दर्ज हैं. वहीं दो विश्वविद्यालय थाना में कांड अंकित है. मधुबनी में भी यह गिरोह सक्रिय रहा. इस जिला के सकरी थाना में दो प्राथमिकी इस गिरोह के विरुद्ध दर्ज हैं.
लू टी आठ बाइक बरामद डाकाकांड में भी पुलिस को थी तलाश
टीम ने पायी सफलता
एसएसपी ने श्री अहमद के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम गठित की थी. इसमें विवि थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ठाकुर, सदर थानाध्यक्ष बालकृष्ण यादव, मब्बी ओपी प्रभारी कुंदन कुमार, भालपट्टी ओपी प्रभारी मो खुशबूद्दीन, केवटी थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार, फेकला ओपी प्रभारी कृष्णचंद्र भारती व पवन कुमार, पेंथर के सुमित राज व राजीव रंजन के अलावा कंप्यूटर सेल के धीरेंद्र कुमार राय शामिल थे. पुलिस ने सदर व केवटी थाना क्षेत्र के अतिरिक्त मधुबनी में छापेमारी कर गिरफ्तारी की.
एनएच पर सक्रिय था गिरोह
यह गिरोह नौजवान सदस्यों का है. सबसे परेशानी की बात यह है कि इस गिरोह का पुराना कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. यही कारण है कि पुलिस को इसकी तलाश में ज्यादा पसीना बहाना पड़ा. एसएसपी ने बताया कि विशेष रूप से यह गिरोह गौसाघाट एवं एनएच 57 पर घटना को अंजाम देता था. इस मार्ग से गुजरनेवाले लोगों की बाइक, मोबाइल व रुपये की लूटपाट किया करता था. होलिकादहन की रात अलग-अलग स्थानों से तीन मोटरसाइकिलों की लूट इन लोगों ने की थी. इसमें से अधिकांश बाइक पुलिस ने बरामद कर लिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement